माशिमं ने बढ़ाई परीक्षा कापियों की जांच फीस

माशिमं ने बढ़ाई परीक्षा कापियों की जांच फीस

गुरूजियों के लिये अच्छी खबर, 10वीं की कॉपी का 15 और 12वीं का मिलेगा 16 रूपये

बांधवभूमि न्यूज

मध्यप्रदेश, उमरिया
बोर्ड परीक्षा कार्य मे लगे गुरूजियों के लिये अच्छी खबर है। शासन द्वारा एमपी बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाएं (कापियां) जांचने का मेहनताना तीन रूपये बढ़ा दिया है। जानकारी के अनुसार इस वर्ष से कक्षा 10वीं की कापी जांचने वाले शिक्षक को 15 रूपये और 12वीं की कापी जांचने वाले शिक्षक को 16 रूपये प्रति कापी के हिसाब से मानदेय दिया जायेगा। पिछले छह साल 10वीं का मूल्यांकन शुल्क 12 और 12वीं का 13रूपये प्रति कापी था। माशिमं का मानना है कि मेहनताना बढ़ाने से शिक्षकों का मूल्यांकन के प्रति रूझान बढ़ेगा। अमूमन शिक्षक मूल्यांकन से कन्नी काटते नजर आते हैं। गौरतलब है कि प्रत्येक वर्ष मध्यप्रदेश मे 30 हजार शिक्षकों की ड्यूटी मूल्यांकन कार्य मे लगाई जाती है। यानी इतने शिक्षक अब बढ़ा हुआ मेहनताना पाएंगे।

देना होगा शपथपत्र
इसके सांथ ही इस बार भी माशिमं द्वारा मूल्यांकनकर्ताओं को एक शपथ किया जायेगा। जिसमे इस बात का उल्लेख होगा कि मूल्यांकन मे कोई गलती नहीं की गई है। यदि कोई गलती पाई जाती है तो प्रकरण मे अर्थदंड के साथ ही अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए वे स्वयं जिम्मेदार होंगे। बताया गया है कि कापी जांचने मे यदि मूल्यांकनकर्ता शिक्षक ने त्रुटि की तो उन्हे प्रति अंक 100 रूपये जुर्माना लगेगा। इस बार परीक्षा मे पूरक कापी यानी अतिरिक्त उत्तर पुस्तिका देने का प्राविधान नहीं है।

20 तारीख से होगा मूल्यांकन
तय कार्यक्रम के मुताबिक बोर्ड परीक्षा की कापियों का मूल्यांकन 20 फरवरी से प्रारंभ होगा। तैयारियों स्वरूप प्रत्येक संभाग के दो जिलों की परीक्षा समन्वय संस्था मे अब तक हुई परीक्षा की कापियों पर बार कोड लगाने का काम शुरू  हो गया है। बार कोड लगाने से मूल्यांकनकर्ता ये जान ही नहीं पायेंगे कि वे किस विद्यार्थी की पुस्तक जांच रहे हैं। बार कोड लगने के बाद कापियां माशिमं के निर्देशानुसार मूल्यांकन के लिए अलग-अलग जिलों मे भेजी जाएंगी।

जिले मे दोनो कक्षाओं के कुल 14737 छात्र
जिले मे इस बार कुल 14 हजार 737 छात्र पंजीकृत थे। इनमे कक्षा दसवीं के 8066 नियमित तथा 213 स्वाध्यायी मिला कर कुल 8279 और 12वीं के 6137 नियमित एवं 321 स्वाध्यायी समेत कुल 6458 छात्र शामिल हैं। जिनकी परीक्षा के लिये 53 केन्द्र बनाये गये हैं। शिक्षा विभाग के सूत्रों ने बताया कि 50 परीक्षा केन्द्रों मे नियमित एवं 3 मे स्वाध्यायी छात्र परीक्षा दे रहे हैं। 47 परीक्षा केन्द्रों मे दोनो कक्षाओं जबकि 6 मे सिर्फ हाईस्कूल की परीक्षा संचालित की जा रही है। जारी कार्यक्रम के अनुसार दसवीं की परीक्षा 28 फरवरी एवं 12वीं की परीक्षा 5 मार्च को संपन्न हो जायेंगी।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *