उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल द्वारा रीवा मे 6 मेगावाट सीओडी प्लांट का लोकार्पण कल
बांधवभूमि न्यूज, विनोद शर्मा
मध्यप्रदेश
सतना। मध्यप्रदेश शासन के उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल द्वारा कल 16 फरवरी को संभागीय मुख्यालय रीवा मे 6 मेगावाट क्षमता वाले वेस्ट टू एनर्जी प्लांट के कमिशनिंग एवं ग्रिड सिक्रोनाईजेशन (सीओडी) कार्यक्रम मे शिरकत करेंगे। उक्ताशय की जानकारी देते हुए नगर पालिक निगम रीवा के कमिश्नर ने बताया कि डिप्टी सीएम श्री शुक्ल एकीक्रत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन योजना क्लस्टर रीवा अंतर्गत ग्राम पहडिय़ा मे नवनिर्मित प्लांट का लोकार्पण करेंगे। उक्त कार्यक्रम 16 फरवरी को अपरान्ह 2.30 ग्राम पहडिय़ा मे आयोजित किया गया है।