नशे मे धुत ड्राईवर ने बाईक को दे मारी बोलेरो, पिता-पुत्री गंभीर

नशे मे धुत ड्राईवर ने बाईक को दे मारी बोलेरो, पिता-पुत्री गंभीर

बांधवभूमि न्यूज

मध्यप्रदेश, उमरिया
जिले के जनपद मुख्यालय मानपुर अंतर्गत शहडोल-जयसिंहनगर मार्ग पर गुरूवार को हुए भीषण सडक़ हादसे मे पिता-पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गये। बताया जाता है कि मनोज प्रजापति पिता सुखलाल प्रजापति निवासी ग्राम दुलहरा अपनी 16 वर्षीय बिटिया को लेकर मानपुर से गांव वापस जा रहे थे। इसी दौरान शहडोल-जयसिंहनगर रोड पर बघेल हाउस के पास सामने से आ रही बोलेरो क्रमांक एमपी 65 सी 0274 के चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक बाईक को जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना मे मनोज तथा उनकी बिटिया बुरी तरह जख्मी हो गई। दोनो घायलों को आनन-फानन मे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मानपुर लाया गया। जहां गंभीर हालत को देखते हुए उन्हे जबलपुर रिफर किया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बोलेरो चालक शराब के नशे में धुत था। हादसे के बाद वह गाली गलौज करते हुए मौके से फरार हो गया। मामले की सूचना पर पुलिस ने बोलेरो वाहन चालक के विरुद्ध धारा 279, 337 का अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की है है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *