लोकसभा चुनाव मे हो कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी
भाजपा के चुनाव प्रभारी प्रकाश जगवानी ने ली संगठन की बैठक, दिया विशेष मार्गदर्शन
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश, उमरिया
आगामी लोकसभा निर्वाचन को लेकर भाजपा द्वारा जिले के बांधवगढ़ और मानपुर विधानसभा के संचालन टोली की बैठक गुरूवार को स्थानीय पार्टी कार्यालय मे चुनाव संयोजक प्रकाश जगवानी की विशेष उपस्थिति मे संपन्न हुई। इस अवसर पर सर्वप्रथम अतिथियों का स्वागत करते हुए जिलाध्यक्ष दिलीप पांडे ने बैठक की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होने कहा कि भाजपा लोकसभा चुनाव के लिये पूर्ण रूप से तैयार है। पार्टी के कार्यकर्ता परिश्रम की पराकाष्ठा को पार करते हुए प्रत्येक मतदान केंद्र पर कमल को विजय श्री दिलाएंगे। संगठन द्वारा जिले मे गांव चलो अभियान के तहत घर-घर दस्तक दी जा रही है। चुनाव प्रबंधन को लेकर कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों के बीच संवाद निरंतर जारी है। श्री पाण्डेय ने बताया कि दोनों विधानसभा मे मंडल और जिला स्तर बैठकें भी आयोजित की जायेंगी। वहीं 21 फरवरी को आस्था स्पेशल ट्रेन द्वारा भारी तादाद मे कार्यकर्ता अयोध्या धाम जाकर श्रीराम जी के दर्शन करेंगे। इस दौरान आजीवन सहयोग निधि के संबंध मे चर्चा की गई।
कार्यकर्ताओं से सक्रिय भागीदारी की अपील
अपने उद्बोधन मे प्रभारी प्रकाश जगवानी ने सभी कार्यकर्ताओं से लोकसभा चुनाव मे अपनी सक्रिय सहभागिता देने की अपील। उन्होने बताया कि प्रदेश नेतृत्व द्वारा दिए गए करनीय कार्य सभी बूथों पर किये जायेंगे। सभी कार्यकर्ता संगठन की कार्य पद्धति से लोगों को जोड़ते हुए आमजनो को सरकार की हितग्राही मूलक योजनाओं से अवगत करायें। इस बैठक मे वरिष्ठ नेता मिथिलेश पयासी, आशुतोष अग्रवाल, राकेश शर्मा, मनीष सिंह, लोकसभा विस्तारक देवेंद्र मिश्र, पं. प्रकाश पालीवाल, सुश्री ज्ञानवती सिंह, विधानसभा संयोजक चंद्रप्रकाश द्विवेदी, इंद्रपाल सिंह, सुमित गौतम, राकेश द्विवेदी, धनुषधारी सिंह, पंकज तिवारी, संतोष सिंह, प्रदीप शुक्ला, बृजेश उपाध्याय, विनय मिश्रा, अमित सिंह, राजेंद्र विश्वकर्मा, दिलीप प्रजापति, राहुल सिंह, लक्ष्मण सिंह, नीरज चंदानी सहित बड़ी संख्या मे पार्टीजन मौजूद थे।