6 लोगों ने किया था कमलेश पर जानलेवा हमला
इलाज के दौरान हुई मौत, एडीजीपी ने आरोपियों पर घोषित किया इनाम
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश, उमरिया
जिले की सिविल लाईन पुलिस ने गुरूवार की सुबह युवक की हत्या के मामले मे एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना के 5 आरोपी अभी भी फरार बताये जाते हैं। इस बीच शहडोल रेंज के एडीजीपी डीसी सागर ने घटना स्थल का दौरा किया। इस दौरान उन्होने आरोपियों का सुराग देने पर 30 हजार रूपये ईनाम की घोषणा भी की है। जानकारी के मुताबिक मृतक कमलेश पिता बुद्धू यादव 35 निवासी ग्राम नरवार तहसील चंदिया के सांथ आरोपियों की पुरानी रंजिश थी। बुधवार की रात वह अपने किसी दोस्त को छोडऩे बाईक द्वारा कोयलारी गया था। इस बात की भनक लगने पर भोला यादव तथा उसके 5 सांथियों ने घेर कर पहले कमलेश को रोका, फिर उसे पीटना शुरू कर दिया। आरोपियों की बेदम पिटाई के बाद कमलेश ने किसी तरह खेत मे छिप कर अपनी जान तो बचा ली, परंतु कुछ ही देर मे वह बेहोंश हो गया। सुबह घटना की सूचना मिलने पर परिजनो ने मृतक को कोयलारी से उठा कर अस्पताल मे भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस मामले मे पुलिस ने तत्काल कार्यवाही शुरू कर दी। जल्दी ही घटना का एक आरोपी भोला यादव पकड़ लिया गया। जिसकी निशानदेही पर वारदात मे प्रायुक्त हॉकी, डंडे आदि बरामद कर लिये गये। चौकी प्रभारी अमरबहादुर सिंह ने बताया कि इस मामले के अन्य आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।