44 डिग्री पर पहुंचा तापमान

44 डिग्री पर पहुंचा तापमान

जिले मे नौतपों की गर्मी से बेचैन हुआ जन-जीवन, डाक्टरों ने दी धूप से बचने की सलाह

बांधवभूमि न्यूज

मध्यप्रदेश

उमरिया
जिले मे गर्मी का रौद्ररूप जारी है। नौतपों का तीसरा दिन इस सीजन का सबसे गर्म रहा, इस दौरान तापमान 44 डिग्री दर्ज किया गया। सबसे ज्यादा गर्मी दोपहर के समय रही। हलांकि उसके बाद भी उमस और गर्माहट का एहसास होता रहा। जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह 10 बजे जिले का तापमान 38 डिग्री रहा। 12 बजे पारा 41 पर जा पहुंचा। सर्वाधिक तापमान 2 से 3 बजे के बीच 44 डिग्री रहा। वहीं रात 8 बजे गर्मी गिर कर 30 डिग्री पर आ गई। मौसम विशेषज्ञों ने सोमवार को बारिश का अनुमान व्यक्त किया था परंतु ऐसा नहीं हुआ। विभाग ने आने वाले दो दिन गर्मी का हाल ऐसा ही रहने की संभावना जताई है। उनके मुताबिक 28 और 29 मई को जिले का तापमान 44 से 31 के बीच रहेगा। इस दौरान तेज चटख धूप रहेगी। इधर चिकित्सकों ने नागरिकों को गर्मी से बचने की सलाह दी है। सिविल सर्जन डॉ.केसी सोनी ने कहा कि तेज गर्मी शरीर को नुकसान पहुंचा सकती है। लिहाजा खुद को धूप से बचायें, जरूरी होने पर ही अपने घरों, कार्यालयों से बाहर निकलें। इस दौरान अधिक से अधिक पानी, फल और तरल पदार्थो का सेवन करें। लू लगने या डिहाइड्रेशन की शिकायत होने पर मरीज को तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र, अस्पताल या चिकित्सक के पास ले जायें।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *