24 घंटों मे पकड़ाये 9 स्थाई वारंटी, 12 तामीली
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
लोकसभा चुनाव शांति और निर्विघ्नतापूर्वक संपन्न कराने पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता नायडू, एएसपी प्रतिपाल सिंह महोबिया तथा एसडीओपी उमरिया व पाली के निर्देशानुसार जिले मे स्थाई वारंटियों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान शुरू किया गया है। इसके तहत विगत 24 घंटो मे 9 आरोपियों को दबोचने के सांथ 12 स्थाई वारंट तामील किये गये हैं। पकड़े गये वारंटियों मे मुन्ना लाल उर्फ कुल्लू बैगा एवं सुरेन्द्र प्रसाद सोनी निवासी पाली, दुआसिया बाई निवासी कौडिया थाना नौरोजाबाद, मुनीन्द्र प्रसाद शुक्ला निवासी राजनगर जिला शहडोल, रमेश कुमार पटेल निवासी खैरा जिला रीवा, अर्जुन यादव निवासी ग्राम गाजर और गौरेलाल चौधरी निवासी इंदिरा नगर जिला सीधी, गुलशन सिंह निवासी ग्राम रायपुर एवं लवकेश बैगा निवासी ग्राम सिगुडी जिला उमरिया शामिल हैं। पुलिस द्वारा सभी 9 वारंटियों को माननीय न्यायालय मे प्रस्तुत किया गया। इसके अलावा थाना पाली द्वारा 2, नौरोजाबाद द्वारा 5, मानपुर द्वारा 2 एवं उमरिया अनुभाग स्तर पर गठित टीम द्वारा 3 स्थाई वारंट तामील किये गये हैं।