हर बूथ पर मनाई जायेगी अटल जी की 100वीं जयंती
भाजपा की बैठक मे दी जानकारी, नवनियुक्त मंडल अध्यक्षों का हुआ सम्मान
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
भाजपा की जिला स्तरीय बैठक गत दिवस पार्टी कार्यालय मे अध्यक्ष दिलीप पांडे की अध्यक्षता मे आयोजित की गई। इस अवसर पर सर्वप्रथम नवनियुक्त मंडल अध्यक्षों का शाल, श्रीफल से अभिनंदन किया गया। तत्पश्चात अध्यक्ष श्री पांडे द्वारा उन्हे संगठन की रीति-नीति, कार्य पद्धति का पालन करते हुए सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रत्येक बूथ तक पहुंचाने का संकल्प दिलाया गया। बैठक मे बताया गया है कि आगामी 25 दिसंबर को भाजपा की आस्था और श्रद्धा के केंद्र पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती प्रत्येक बूथ पर मनाई जायेगी। जहां स्व. अटल जी को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनकी कविता का वाचन तथा उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा की जायेगी। कार्यक्रम को सुचारू रूप से संपन्न कराने भाजपा के वरिष्ठ नेता धनुषधारी सिंह चंदेल को जिला संयोजक तथा सुमित गौतम और पंकज तिवारी को सह संयोजक को बनाया गया है। वहीं आगामी 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसके प्रभारी दीपक छतवानी एवं सह संयोजक इंद्रपाल सिंह और अमित सिंह होंगे। बैठक का संचालन महामंत्री दीपक छतवानी तथा आभार प्रदर्शन जिला उपाध्यक्ष धनुषधारी सिंह चंदेल ने किया। कार्यक्रम मे लक्ष्मण सिंह, कैलाश द्विवेदी, ब्रजेश उपाध्याय, मंडल अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह, राधा तिवारी, पुष्पेंद्र सोनी, सोखी लाल यादव, राममोल केवट, हरिहर चतुर्वेदी, राजेश यादव, शैलेंद्र द्विवेदी, अभय शिवहरे, लालजी राय, कृष्ण चतुर्वेदी, विकास श्रीवास्तव, शिव कुमार साहू , शैलेन्द्र सिंह, सुंदर यादव, रविकांत गौतम आदि उपस्थित थे।