हर पछाड़ पर बढ़ता गया रोमांच

हर पछाड़ पर बढ़ता गया रोमांच

शहर के उत्साह ने जीता पहलवानो का दिल, दंगल प्रतियोगिता का समापन

बांधवभूमि न्यूज 

मध्यप्रदेश

उमरिया  
जिला मुख्यालय के बहराधाम श्री रघुराज मानस कला मंदिर द्वारा आयोजित महादंगल का समापन भी उसके आगाज की तरह भव्यता से परिपूर्ण रहा। इस दौरान कुश्ती के प्रति शहर का उत्साह देखने योग्य था। दर्शकों के प्रेम और खेल के प्रत्येक पहलू को लेकर उनकी समझ से पहलवान काफी प्रभावित रहे। मैदान मे उमड़े जनसैलाब और उनके जोश ने खिलाडिय़ों को इतना रोमांचित कर दिया कि उन्हे अपनी हार-जीत तक याद नहीं रही। इस माहौल की प्रशंसा करते हुए कुश्तीबाजों ने कहा कि यह आयोजन उन्हे हमेशा याद रहेगा। समापन समारोह मे संस्था के अध्यक्ष अजय सिंह ने विजेता-उपविजेता सहित सभी पहलवानो को पुरूस्कार वितरण किया। इस मौके पर श्री सिंह ने दंगल को सफल बनाने के लिये कुश्तीबाजों तथा गणमान्य नागरिकों के प्रति आभार जताया।

बढ़ती गई भीड
दंगल के दूसरे दिन 12 बजे से ही बहराधाम मे दर्शकों का जमावड़ा शुरू हो गया था। लोगों की यह भीड़ मुकाबला दर मुकाबला बढ़ती चली गई। इनमे युवा, बुजुर्ग, छात्र, कर्मचारी, अफसर और व्यापारियों के अलावा युवतियां और महिलायें भी बड़ी संख्या मे मौजूद रहीं। मैदान के चारों तरफ बने मकानो की छतें दर्शकों से भर गई थी। बहराधाम के अखाड़े को देश के कोने-कोने से आये धुरंधरों ने अपने पसीने से तरबतर किया पर जीत उसे ही हांसिल हुई, जिसमे ताकत, तकनीक, जज्बा और धैर्य का समागम था। बुधवार को दर्शकों, गणमान्य नागरिकों के अलावा कई पूर्व पहलवान भी कुश्ती का आनंद लेने पहुंचे। इन सभी ने आयोजन को निरंतर जारी रखने की वकालत की।

दूसरे दिन हुई 21 भिड़ंत
अंतिम दिवस बहराधाम अखाड़े मे कुल 21 मुकाबले हुए। इनमे राकेश नयागांव-बंटी फतेहपुर, शत्रुघ्न उमरिया- बल्लू गोरखपुर, मंगल वाराणसी-संजय नयागांव, बंटू फतेहपुर-मेंटल चंडीगढ़, घनघोर घटा हरियाणा-मंशा हरिद्वार, मलिंगा लुधियाना-सोनू दिल्ली, जालिम सिंह राजस्थान-बाबा लाड़ी अयोध्या, राजू बनारस-मंगल वाराणसी, राहुल थापा नेपाल-शैतान सिंह राजस्थान, अल्लू लुधियाना-संजू नयागांव, श्रीराम उमरिया-भीम चंबल, राहुल नेपाल-गोल्टा राजस्थान, सोनू दिल्ली-गोल्टा राजस्थान, बाबा लाडा अयोध्या-मलिंगा लुधियाना,  कुमारी निर्जला कटनी-सनी मेरठ, शेषनारायण उमरिया-रामू बनारस, अल्लू उरैली- घनघोर घटा, शैतान सिंह-भीम सिंह, गोल्टा-बाबा लाडी, बल्लू गोरखपुर-बंटू फतेहपुर, गोल्टा-बाबा लाडी की भिडंत शामिल है।

गोल्टा ने लिया भाईयों के अपमान का बदला
आयोजन मे अयोध्या के बाबा लाडी, नेपाल के राहुल थापा और कटनी से आई महिला रेसलर निर्जला मुख्य आकर्षण का केन्द्र थेे। उनके मुकाबलों को देखने भारी भीड़ उमड़ी। लोगों को उम्मीद थी की दंगल का ताज लाडी बाबा या राहुल थापा के सिर पर ही सजेगा, लेकिन पांच भाईयों के सांथ आये राजस्थान के गोल्टा पहलवान ने दोनो ही धुरंधरों को धूल चटा दी। गौरतलब है कि गोल्टा के चार भाई एक-एक करके अपने सारे मुकाबले हार चुके थे। जिसके बाद मैदान मे उतरे उनके भाई गोल्टा ने बाबा और राहुल को पछाड़ कर सारा हिसाब चुकता कर लिया।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *