हार्ट अटैक से डिप्टी रेंजर की मौत
बांधवभूमि न्यूज, रामाभिलाष
मध्यप्रदेश
उमरिया
मानपुर। जिले के बांधवगढ राष्ट्रीय उद्यान के खितौली रेंज मे पदस्थ डिप्टी रेंजर अवधेश कुमार सिंह का गत दिवस ह्दयगति रूक जाने से आकस्मिक निधन हो गया। करीब 38 वर्षीय श्री सिंह मानपुर के समीपस्थ ग्राम बिजौरी के निवासी थे। जो कि जनवरी मांह मे वनरक्षक से पदोन्नत हो कर डिप्टी रेंजर बने थे। उन्हे बगदरी मे पदस्थ किया गया था। इस घटना से पार्क के अधिकारियों एवं कर्मचारियों मे शोक व्याप्त है। बताया जाता है कि शनिवार को सरकारी क्वार्टर मे अवधेश की तबियत अचानक बिगड गई, जिसके बाद परिजनो और सहकर्मियों की मदद से उन्हे जिला अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।