हादसों से भरा बुधवार, दो मौत

हादसों से भरा बुधवार

जिले मे हुए दो सडक़ हादसों मे दो की मौत एक गंभीर

बांधवभूमि न्यूज, तपस गुप्ता

मध्यप्रदेश

उमरिया

बिरसिंहपुर पाली। जिले मे रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसा कोई हफ्ता नहीं है, जब बाईक या वाहनों की भिडंत से सडक़ों पर बेकसूरों का खून न बहा हो। बुधवार का दिन भी दुर्घटनाओं के नाम रहा। जिनमे दो लोगों की मौत हुई है, जबकि इतने ही राहगीर गंभीर रूप से घायल हो गये। पहला हादसा पाली थाना क्षेत्र मे हुआ, जहां एक पिकप और ट्रक मे भीषण भिड़ंत मे दो लोगों की मौत हो गई। अभी इस घटना की चर्चायें चल ही रही थी, तभी इसी थाना अंतर्गत एक बाईक चालक चलती आटो मे फंस कर बुरी तरह घायल हो गया।

उड़े पिकप के परखच्चे
हादसे के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक पिकप क्रमांक एमपी 21जी 0834 जबलपुर से शहडोल की ओर जा रही थी। सोमवार सुबह करीब 5 बजे पाली थाना क्षेत्र के ग्राम अमिलिया के पास सामने से आ रहे ट्रक क्रमांक एमपी 20 एचबी 6160 से उसकी भयंकर टक्कर हो गई। यह हादसा इतना खतरनाक था कि पिकप के परखच्चे उड़ गये और ड्राईवर शुभम पटेल पिता ज्ञानी निवासी विजयराघौगढ़ तथा सुनील पटेल पिता सुदामा पटेल निवासी ग्राम भौरी जिला कटनी वाहन मे फंस कर रह गये। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।

बॉडी काट कर निकाले घायल
बताया गया है कि हादसे के बाद दोनो घायल काफी देर तक वाहन मे फंसे हुए थे। जिन्हे चद्दर काट कर बड़ी मशक्कत से निकाला जा सका। तब तक ड्राईवर शुभम पटेल की सासें थम गई। वहीं सुनील पटेल को गंभीर हालत मे मेडिकल कॉलेज शहडोल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी भी मृत्यु हो गई। पुलिस ने इस मामले मे आरोपी ट्रक चालक के विरूद्ध अपराध दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की है।

आटो की सरिया मे फंसी बाईक 


दूसरी घटना जीरो ढाबा के पास हुई, जिसमे एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक का नाम छोटू 28 निवासी कुरावर बताया गया है, जो बाईक पर अपने घर की ओर जा रहा था। इसी दौरान वह सामने से आ रहे आटो मे रखी सरिया मे फंस कर गिर गया। दुर्घटना के बाद आटो चालक मौके से भाग खड़ा हुआ। युवक को बदहवास सडक़ पर गिरा देख बलराम गुप्ता नामक व्यक्ति ने अपने वाहन पर ले जा कर अस्पताल मे भर्ती कराया, जहां से उसे शहडोल रेफर कर दिया गया।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *