हादसे मे मृत छात्र का हुआ अंतिम संस्कार
बांधवभूमि न्यूज, हुकुम सिंह
मध्यप्रदेश
उमरिया
करकेली। जिले की प्राथमिक शाला करकेली की छत से गिर कर मृत छात्र का गत दिवस अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस दौरान गांव तथा उसके परिवार मे भारी शोक का माहौल था। गौरतलब है कि गांव के सीएम राइज स्कूल मे शिक्षारत अनुराज पिता शिवलाल प्रजापति 30 मार्च को अचनाक अपने कुछ दोस्तों के सांथ स्कूल की छत पर चढ़ गया। उतरते समय अनियंत्रित होकर गिरने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद विद्यालय प्रबंधन द्वारा उसे तत्काल पहले करकेली अस्पताल तथा बाद मे जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां डाक्टरों ने छात्र को मृत घोषित कर दिया है। इस मामले मे नोरोजाबाद पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की है।