हांथ मे झाडू थाम कलेक्टर ने दिया स्वच्छता का संदेश
अपर कलेक्टर और बैंकर्स कर्मचारियों ने भी की सफाई, नागरिकों से की सहभागिता की अपील
बांधवभूमि, उमरिया
कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने मंगलवार को हांथ मे झाडू थाम कर नागरिकों को स्वच्छता का संदेश दिया तथा सभी से इस कार्य मे बढ़-चढ़ कर सहभागी बनने की अपील की। स्थानीय रानी दुर्गावती चौक मे स्वच्छता ही सेवा, राष्ट्रीय अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम के दौरान नगर को स्वच्छ, सुंदर, कचरा मुक्त तथा स्वस्थ बनाने का संकल्प लिया गया। इस मौके पर कलेक्टर श्री जैन ने नगरवासियों से कहा कि अपने घरों, दुकानो व संस्थानो से निकला कचरा गीला, सूखा, सेनेटरी तथा घरेलू हानिकारक सहित चार भागों मे बांट कर अलग-अलग निर्धारित डस्टबिन मे रखें तथा रोजाना एकत्रित करने वाली गाडी को दें। उन्होने कहा कि नगरवासी भी स्वच्छता अभियान से जुडें तभी हम गलियो और चौराहों को साफ सुथरा रख पायेंगे। उन्होने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 155वीं जयंती एवं स्वच्छ भारत मिशन की 10वीं वर्षगांठ पर स्वच्छता के दृष्टिकोण को शासकीय एवं सामुदायिक प्रयासों से जन-जन तक पहुंचाने के लिए स्वच्छता ही सेवा अभियान पखवाडा 17 सितंबर से प्रारंभ किया गया। जिसका समापन आज 2 अक्टूबर गांधी जयंती पर समारोह के साथ होगा। उल्लेखनीय है कि स्वच्छता ही सेवा अभियान मे जन-भागीदारी सुनिश्चित करने के लिये जन-प्रतिनिधियों, शासकीय अधिकारियों-कर्मचारियों, आम नागरिकों ने एकजुटता दिखाई। अभियान के तहत जहां कूड़े-कचरे का ढेर था, उन स्थानों का चिन्हांकन कर स्वच्छ स्थानों मे परिवर्तित किया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर शिवगोविंद सिंह मरकाम, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक सेवकराम सोनवानी, आरसेटी के डायरेक्टर तरूण सिंह, मुख्य नगर पालिका अधिकारी किशन सिंह सहित विभिन्न बैंकों के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।
छात्रावास तथा शिक्षण संस्थानों का करें निरीक्षण
कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने सहायक आयुक्त आदिवासी विकास, जिला शिक्षा अधिकारी तथा जिला समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान को निर्देश दिए है कि छात्रावासों, आश्रमों तथा स्कूलों की नियमित जांच करायें। जिन छात्रावासों मे छात्र-छात्राएं रह रहे हों, उनके भवनों की स्थिति, सुविधाओं तथा विद्युत सप्लाई व्यवस्था की भी मानीटरिंग कराई जाए। इसमे जो भी कार्य आवश्यक हों उनके स्टीमेट लोक निर्माण विभाग से तैयार कराये जांय। कलेक्टर ने कहा कि विभिन्न विभागों के अधिकारियों की ड्यूटी लगाकर छात्रावासों, आश्रमों, स्कूल तथा कालेजों का नियमित निरीक्षण करायें। सांथ ही वहां रह रहे विद्यार्थियो का स्वास्थ परीक्षण भी कराया जाया।
तीन केन्द्रों पर होगा सोयाबीन का उपार्जन
शासन के निर्देश पर इस बार जिले मे सोयाबीन की खरीदी के लिये तीन केन्द्र बनाये गये हैं। उक्ताशय की जानकारी देते हुए कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने बताया कि सोयाबीन उपार्जन के लिए उमरिया, कौडिया एवं मजमानी कला मे केन्द्र बनाए गए है। इसके लिये किसान 20 अक्टूबर तक ऑनलाइन पंजीयन करा सकते हैं। सभी खरीदी केन्द्रों मे सोयाबीन के उपार्जन एवं भण्डारण की उचित व्यवस्था करने के निर्देश उप संचालक कृषि संग्राम सिंह को दिए गये है। कलेक्टर ने बताया कि कुछ स्थानों मे भारी वर्षा से फसलों को हानि हुई है। उन्होने अधिकारियों को क्षतिग्रस्त फसलों का सर्वे कराकर किसानों को फसल बीमा तथा अन्य लाभ सुनिश्चित कराने को कहा है।