हाथी के हमले मे मृतक के परिजनों ने पुलिस और वन विभाग की टीम पर किया हमला
जवाबी कार्यवाही में कई ग्रामीण, पुलिस और वनकर्मियों के घायल होने की खबर, मेडिकल कॉलेज पहुंचे मंत्री
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश,अनूपपुर
अनूपपुर जिले के वन परिक्षेत्र जैतहरी अंतर्गत गोबरी के जंगल में ग्रामीण ज्ञानचंद गोड उम्र लगभग 50 वर्ष की हाथी के कुचलने से मौत हो गई। इसके पश्चात आक्रोशित परिजनों एवं ग्रामीणों के द्वारा घटना के पश्चात मौके पर पहुंचे वन अमले तथा पुलिस बल पर पथराव करने के साथ ही हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसके पश्चात पुलिस तथा वन हमले की जवाबी कार्यवाही में दो ग्रामीणों को गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय अनूपपुर ले जाया गया जहां से उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए मेडिकल कॉलेज शहडोल के लिए रेफर कर दिया गया।
एक ग्रामीण के सीने दूसरे के हाथ में लगी गोली, जिला चिकित्सालय में देर रात मिलने पहुंचे पुष्पराजगढ़ विधायक
बताया गया है कि आक्रोशित ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों तथा पुलिस की टीम पर लापरवाही से अपने परिजन की मौत होने पर हंगामा किया तथा मारपीट शुरू कर दी। इस मारपीट में जैतहरी थाने में पदस्थ आरक्षक राहुल चौहान गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए जैतहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दाखिल कराया गया है। पुलिस आरक्षक से मारपीट के पश्चात जवाबी कार्यवाही में ग्रामीण राम प्रसाद तथा केशव को गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। एक के हाथ में गोली लगी है तो वही दूसरे के सीने में। घायलों को जिला चिकित्सालय से मेडिकल कॉलेज शहडोल रेफर कर दिया गया है घटना की सूचना मिलने पर पुष्पराजगढ़ से कांग्रेस के विधायक फुदेलाल सिंह भी मौके पर जिला चिकित्सालय पहुंचे जहां उन्होंने घायलों से घटना की जानकारी ली।
पुलिसकर्मी घायल, सब इंस्पेक्टर लापता
घटना के पश्चात मौके पर पहुंचे पुलिस आरक्षक राहुल चौहान पर मृतक के परिजनों के द्वारा पथराव करने के साथ ही हमला कर दिया जिससे आरक्षक के सर में चोट है वही उसकी उंगली टूट गई है। जिसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैतहरी में दाखिल कराया गया है। इसके साथ ही ड्यूटी पर उपस्थित रहे उपनिरीक्षक त्रिलोक सिंह वालरे भी मौके से लापता है। इसके साथ ही वन विभाग के कई कर्मचारी भी रात्रि से लापता है।
एडीजी और एसपी ने पहुंच संभाला मोर्चा
गुरुवार की देर रात एडीजी डीसी सागर तथा पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह पवार घटना की सूचना मिलने के पश्चात जैतहरी थाने पहुंचे इसके साथ ही जिले से अतिरिक्त पुलिस बल भी जैतहरी थाना क्षेत्र में पहुंचा। जिनके द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा मामले की जांच की जा रही है।
मंत्री ने डॉक्टरों को दिए बेहतर इलाज के निर्देश
घटना की जानकारी मिलते ही मध्य प्रदेश के कुटीर उद्योग एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दिलीप जायसवाल शुक्रवार की सुबह 10 बजे मेडिकल कॉलेज पहुंचे, जहां गोली लगने से घायल ग्रामीणों से मिलकर उनके कुशल क्षेम पूछा और चिकित्सकों को उनके बेहतर इलाज करने के भी निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने स्थिति पर नजर रखने प्रशासन के अधिकारियों से भी बातचीत की और यथा उचित दिशा निर्देश दिए। मध्य प्रदेश के कुटीर उद्योग एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दिलीप जायसवाल शुक्रवार जब गोली कांड में घायल ग्रामीणों से मेडिकल अस्पताल मिलने पहुंचे तो अस्पताल के अंदर व्यवस्थाओं को देखकर मंत्री ने मेडिकल कॉलेज के डीन की तारीफ करते हुए उन्हें कहा कि आपका मेडिकल कॉलेज के साथ-साथ अस्पताल की भी व्यवस्थाएं बेहतर हैं। इसे बनाएं रखे। मंत्री ने तारीफ करते हुए अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर नागेंद्र सिंह को कहा की स्टाफ भी मरीजों की देखभाल बेहतर ढंग से की जा रही है।