हाथी के हमले मे मृतकों के आश्रितों से मिले वनमंत्री

हाथी के हमले मे मृतकों के आश्रितों से मिले वनमंत्री

सौंपी आर्थिक सहायता की स्वीकृति, हर संभव मदद का आश्वासन

बांधवभूमि न्यूज

मध्यप्रदेश, उमरिया
प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर बांधवगढ़ मे हाथियों के मौत की जांच करने आये प्रदेश के वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री दिलीप अहिरवार रविवार को जंगली हांथी के हमले मे मृत चंदिया निवासी खैरू कोल तथा देवरा निवासी रामरतन यादव के घर पहुंचे। उन्होने मृतकों के परिजनो को सात्वना देते हुए कहा कि इस दुख की घड़ी मे मुख्यमंत्री, राज्य सरकार सहित हम सब लोग आपके साथ है। इस मौके पर मंत्री ने मृतक खैरू कोल की पुत्री सपना कोल तथा रामरतन यादव की पत्नी कल्ली यादव को शासन की ओर से आठ लाख रूपये की आर्थिक सहायता की स्वीकृति संबंधी कागजात सौंपे। सांथ ही आश्रितों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। इस अवसर पर वनमंडला अधिकारी विवेक सिंह, एएसपी प्रतिपाल सिंह, एसडीएम बांधवगढ रीता डेहरिया, उप वन मंडलाधिकारी कुलदीप त्रिपाठी, एसडीओपी नागेन्द्र सिंह, चंदिया नपं अध्यक्ष पुरूर्षोत्तम कोल, आसुतोष अग्रवाल, पंकज तिवारी, दिनेश पांडे, रेंजर आदि उपस्थित थे।

उत्पाती हाथी का हुआ रेस्क्यू
इस बीच शनिवार को चंदिया तहसील मे दो लोगों को मौत के घाट उतारने वाले जंगली हांथी को पकड़ लिया गया है। अपर मुख्य वन संरक्षक एल कृष्णमूर्ति ने बताया कि हांथी की पहचान कर बांधवगढ़ नेशनल पार्क के खितौली रेंज की बगदरा बीट से उसका रेस्क्यू किया गया। पीसीसीएफ एवं एपीसीसीएफ वाइल्डलाइफ के नेतृत्व हुई इस कार्यवाही मे क्षेत्र संचालक, उप संचालक, वन्यजीव पशु चिकित्सक तथा रेस्क्यू दल सहित 40 से अधिक कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *