हाथियों का प्रबंधन सीख रहा अध्ययन दल
वन विभाग के आधा दर्जन सीनियर अफसर तामिलनाडु और कर्नाटक मे
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान मे 10 हाथियों की मौत के बाद शासन द्वारा वन विभाग के अधिकारियों एक अध्ययन दल को हाथियों के साथ रहवास तथा प्रबंधन के तौर-तरीकों को समझने तामिलनाडु और कर्नाटक भेजा गया है। जानकारी के मुताबिक टाईगर रिजर्व के उप संचालक पीके वर्मा, अनुविभागीय अधिकारी एवं परिक्षेत्राधिकारी तथा सामान्य वन मण्डल के डीएफओ विवेक सिंह, महकमे के रेंजर सहित करीब आधा दर्जन अधिकारी बीते चार दिनो से दक्षिण के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर हाथियों के बीच रह कर शांतिपूर्ण महौल स्थापित करने के गुर सीख रहे हैं। इस दल मे संजय टाइगर रिजर्व, कान्हा टाइगर रिजर्व के अलावा शहडोल, पश्चिम मण्डला, पूर्व मण्डला, सीधी, कटनी और अनूपपुर वन मण्डल के अधिकारी भी शामिल हैं।
पांच दिवसीय कार्यक्रम
दौरे की शुरूआत 18 नवंबर को कर्नाटक की राजधानी बैंगलूरू मे स्टेट लेवल पर बैठक के सांथ हुई। जहां राज्य मे जंगली हाथियों के लिये बनाई पॉलिसी के बारे मे अधिकारियों को विस्तार से बताया गया। दूसरे दिन बैंगलूरू के समीप बनेरगट्टा, तीसरे दिन तामिलनाडु के मडुमलई टाईगर रिजर्व तथा चौथे दिन कोयम्बटूर जिले के अन्नामलई पार्क का भ्रमण कर बांधवगढ़ नेशनल पार्क तथा वन मण्डल उमरिया के अधिकारियों ने हाथियों के प्रबंधन की बारीकियों को समझा। सूत्रों के अनुसार आज पाचवें और अंतिम दिन 22 नवंबर को अधिकारियों का दल कोयम्बटूर के मे वाहनो की व्यवस्था के अलावा आपात स्थिति मे हाथियों को नियंत्रित करने के उपायों से अवगत होंगे।
25 को जाएगा दूसरा दल
एक टीम का प्रशिक्षण पूरा होने के बाद प्रदेश का दूसरा अध्ययन दल 25 से 30 नवंबर तक कर्नाटक और तामिलनाडु मे रह कर जंगली हाथियों के प्रबंधन की ट्रेनिंग लेगा। इसमे टीम प्रभारी डॉ. अनुपम सहाय आईएफएस एवं फील्ड डायरेक्टर बाँधवगढ़ टाइगर रिजर्व, डिप्टी डायरेक्टर संजय टाइगर रिजर्व, कान्हा टाइगर रिजर्व बफर, डीएफओ शहडोल दक्षिण, मण्डला पूर्व, कटनी, अनूपपुर वन संभाग, एडीजी संजय टाइगर रिजर्व, एसडीओ शहडोल दक्षिण, मण्डला पूर्व, कटनी, अनूपपुर वन संभाग, एक-एक रेंज अधिकारी संजय टाइगर रिजर्व, शहडोल दक्षिण, मण्डला पूर्व, कटनी, अनूपपुर वन संभाग और पशु चिकित्सक बाँधवगढ़ टाइगर रिजर्व शामिल रहेंगे।