हजारों श्रद्धालुओं ने बांधवगढ़ मे की साहब की बंदगी
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
जिले के बांधवगढ़ मे शनिवार को कबीर मेले का आयोजन किया गया। इस मौके पर देश भर से आये हजारों श्रद्धालुओं ने ताला स्थित कबीर मंदिर मे सत्संग व प्रवचन, गुरू महिमा, पूनोमहात्तम पाठ मे हिस्सा लिया। सुबह करीब 8 बजे से श्रद्धालुओं को मुख्य ताला गेट से प्रवेश कराया गया। इस मौके पर उन्होने पार्क के अंदर स्थित कबीर तलैया, गुफा चबूतरा आदि पवित्र स्थानों का दर्शन किया। पूजा अर्चना के बाद शाम करीब 4 बजे सभी लोगों का पार्क से बाहर होना शुरू हो गया। शाम को ऐतिहासिक चौंका आरती की गई। उल्लेखनीय है कि अगहन मास की पूर्णिमा पर प्रतिवर्ष बांधवगढ़ मे संत कबीर के श्रद्धालुओं का समागम होता है। जिसमे शामिल होने मध्यप्रदेश के अलावा छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान आदि विभिन्न प्रांतों से भारी तादाद मे लोग आते हैं।