सहायक परिचालन प्रबंधक की अध्यक्षता मे संरक्षा गोष्ठी संपन्न

सहायक परिचालन प्रबंधक की अध्यक्षता मे संरक्षा गोष्ठी संपन्न

बांधवभूमि न्यूज 

मध्यप्रदेश

उमरिया
जिले के बिरसिंहपुर स्टेशन स्थित वरिष्ठ अनुभाग अभियंता (रेल पथ) कार्यालय परिसर मे गत दिवस संरक्षा विभाग बिलासपुर द्वारा सहायक परिचालन प्रबंधक शहडोल आरएस मोहंती की अध्यक्षता मे संरक्षा गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी मे संरक्षा सलाहकार बिलासपुर एसके शर्मा, श्री विश्वकर्मा, चितरंजन कुमार, एनके जैन, आरके साव, पीके बघेल, राकेश कुमार संरक्षा सलाहकार शहडोल, डीटीआई आरएस मीणा, डीटीआई प्रकाश पयासी तथा रेलवे के विभिन्न विभागों के लगभग 115  स्टॉफ उपस्थित थे। कार्यक्रम मे रेल कर्मचारियों को ड्यूटी के दौरान संरक्षा के प्रति सजग रहने की सलाह दी गई। वहीं दुर्घटना, मानसून पेट्रोलिंग के दौरान रेल ब्रिज के पास पानी का तेज बहाव तथा पावर ब्लॉक जैसी परिस्थितियों मे रखी जाने वाली सावधानिया के बारे मे विस्तृत जानकारी दी गई। इसके अलावा एसएण्डटी डिस कनेक्शन व रीकनेक्शन के समय स्टेशन मास्टर के कर्तव्य के बारे मे बतलाया गया तथा एसपीएडी के कारण और निवारण के बारे मे भी चर्चा की गई।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *