सिंहपुर और भुज से लाई गई गुमशुदा बालिकायें
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता नायडू द्वारा महिला संबंधी अपराधों मे त्वरित कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देश पर जिले मे निरंतर कार्यवाहियां की जा रही हैं। इसी तारतम्य मे पुलिस ने अपने घरों से गुम तीन बालिकायों को विभिन्न स्थानो से दस्तयाब कर सकुशल परिजनो के सुपुर्द किया गया है। जानकारी के मुताबिक गत 30 अगस्त 2024 को जिले के थाना कोतवाली क्षेत्र मे 14 वर्षीय बालिका, 29 अगस्त को इंदवार थाने मे 16 साल की बच्ची तथा अमरपुर चौकी मे 15 वर्ष की बालिका के गुम होने की सूचना दी गई थी। जिस पर पुलिस द्वारा प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई। तत्परतापूर्वक की गई कार्यवाही के फलस्वरूप थाना कोतवाली पुलिस ने सिंहपुर जिला शहडोल, इंदवार पुलिस ने उमरिया जिले और अमरपुर चौकी पुलिस ने गुजरात के भुज से किशोरी को दस्तयाब कर लिया। पुलिस ने नियमानुसार कार्यवाही करते हुए बाल कल्याण समिति से परामर्श उपरांत तीनो बच्चियों को संबंधित परिवारो के सुपुर्द किया है। इस कार्यवाही मे थाना कोतवाली के टीआई बालेन्द्र शर्मा, सउनि विनोद सिंह, आरक्षक भूपेन्द्र सिंह, अर्जुन सिंह, चौकी अमरपुर से चौकी प्रभारी, सउनि गिर्राज खन्ना, आरक्षक होम सिंह, महिला आरक्षक रवीना निगवाल एवं थाना इंदवार से प्रभारी, थाना टीम तथा सायबर सेल उमरिया की सराहनीय भूमिका थी।