सुहानी ने बचाई जिले की साख

सुहानी ने बचाई जिले की साख

सोलह फीसदी गिरा 10वीं का परिणाम, माशिमं ने घोषित किया हाई एवं हायर सेकेण्ड्री का रिजल्ट

इस बार कक्षा 12वीं मे जिले का कोई भी छात्र प्रदेश स्तर की मेरिट सूची मे स्थान नही बना पाया है। हलांकि कक्षा 10वीं की एक बेटी ने राज्य की प्रवीण्य सूची मे शामिल हो कर उमरिया की साख बचाने का काम किया है। अशासकीय ब्रम्हर्षि बावरा शिक्षा संस्थान तपोवन सलैया की छात्रा कु. सुहानी जायसवाल पिता नीरज जायसवाल ने 488 अंकों के सांथ प्रदेश की मेरिट सूची मे सातवां स्थान प्राप्त किया है।

बांधवभूमि न्यूज

मध्यप्रदेश

उमरिया
जिले मे इस बार हाईस्कूल तथा हायर सेकेण्ड्री परीक्षा के परिणाम बेहद निराशाजनक रहे हैं। हालत यह हुई है कि 10वीं का रिजल्ट पिछले साल की तुलना मे 16.32 फीसद गिर गया है। जबकि इस दौरान 12वीं के रिजल्ट मे 3.22 प्रतिशत मामूली सुधार आया है। माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल द्वारा बुधवार शाम दोनो कक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिये गये। जिसके अनुसार उमरिया जिले मे 10वीं के 47.74 एवं 12वीं के 48.95 छात्र उतीर्ण हुए हैं। गत वर्ष 10वीं के 64.06 एवं 12वीं 45.73 प्रतिशत बच्चे परीक्षा मे सफल हुए थे। संख्यावार आंकडों पर गौर करें तो जिले मे कक्षा 10वीं के कुल 6997 परीक्षार्थी दर्ज थे, जिसमें से 6930 सम्मिलित हुये थे। इनमे मात्र 2627 छात्र ही उत्तीर्ण हो सके हैं। इसी प्रकार कक्षा 12वीं की परीक्षा मे कुल 5603 परीक्षार्थी दर्ज थे, जिनमे से 5569 ने परीक्षा दी थी। घोषित रिजल्ट मे 12वीं के 2726 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुये हैं।

रहा मानपुर का दबदबा


हाई एवं हायर सकेण्ड्री स्कूल के जिला स्तरीय परिणामो मे मानपुर का दबदबा रहा है। कक्षा 10वीं मे जिले की टॉप लिस्ट मे नवज्योति एकेडमी स्कूल के आदित्य प्रताप सिंह ने 600 मे से 483 अंकों के सांथ पहला, प्रगति गुप्ता सेंट जेवियर्स स्कूल मानपुर ने 600 मे से 479 अंकों के सांथ दूसरा तथा प्रज्ञा शुक्ला सेंट जोसेफ हाई स्कूल विंध्या पिनौरा ने 600 मे से 478 अंक अर्जित कर तीसरा स्थान प्राप्त किया है। वहीं 12वी मे 9 बच्चों ने जिले की मेरिट सूची में अपना स्थान बनाया है। इनमे नव ज्योति एकेडमी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के दीपांजुल मिश्रा गणित समूह ने 475 अंक पाकर जिले मे प्रथम स्थान प्राप्त किया है। द्वितीय स्थान इसी विद्यालय के रोहित जायसवाल गणित समूह 469 एवं तृतीय स्थान पर रुद्र प्रताप सिंह गणित समूह 463 अंक रहे हैं।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *