सांसों मे समा रही सडक़ की धूल
पाली मे जर्जर हाईवे बना परेशानी की वजह
बांधवभूमि न्यूज, तपस गुप्ता
मध्यप्रदेश
उमरिया
बिरसिंहपुर पाली। जिले के बिरसिंहपुर पाली मे जर्जर राष्ट्रीय राजमार्ग लोगों के लिये मुसीबत का सबब बना हुआ है। हाल ही मे सडक़ के गड्ढों को भरने के लिए नगर पालिका द्वारा क्रेशर डस्ट का उपयोग किया गया था, जिससे यह समस्या और भी बढ़ गई है। स्थानीय निवासियों ने बताया कि सडक़ पर हर वाहन के पीछे धूल का गुबार उड़ता है। इस वजह से घरों और दुकानो मे डस्ट भर रही है, वहीं इससे सांसजनित बीमारियों के बढऩे की आशंका भी पैदा हो गई है। नगर के युवा मनोज सेन ने बताया कि गड्ढों की वजह से पहले तो सिर्फ दुर्घटनाएं ही हो रही थीं, लेकिन अब धूल उडऩे के सांस लेना मुश्किल हो गया है। वहीं दुकानदरों का कहना है कि सडक़ पर उड़ रही धूल से दुकानो का सामान खराब हो रहा है, सांथ ही इससे ग्राहक भी परेशान हो रहे हैं।

