स्वास्थ्य विभाग को दान मे नहीं मिली जिप्सी
जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जारी किया बयान
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
बीते कुछ दिनो से स्वास्थ्य विभाग की जिप्सी गायब होने की खबरों पर अब मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने अपना बयान जारी किया है। उन्होने साफ तौर पर बताया कि स्वास्थ्य विभाग को कोई भी जिप्सी दान मे नही प्राप्त हुई है। विभाग को एकमात्र शासकीय जिप्सी क्रमांक एमपी 02-1076 प्राप्त हुई थी, जो आज भी बंद हालत मे उपलब्ध है। जबकि जिप्सी क्रमांक एमपी 54 जेडए 3935 स्वास्थ्य विभाग मे कभी उपलब्ध नही थी। वहीं जिप्सी क्रमांक एमपी 54 जेडए 3935 के संबंध मे जिला परिवहन अधिकारी का कहना है कि उक्त वाहन आशीष सोलंकी पिता गणेशबाल सोलंकी के नाम पर गोधरा पंचमहल मे पंजीकृत था। जिसका पूर्व मे नंबर सीजे 01 जी 5085 था। संबंधित परिवहन अधिकारी की ओर से एनओसी क्रमांक सीजे 2022/एनओसी/1696बी 1512 बी दिनांक 15.12.2022 प्राप्त होने के उपरांत जिला परिवहन अधिकारी कार्यालय मे आवेदन, टैक्स तथा फीस जमा की गई। जिस पर उपरोक्त वाहन उमेश यादव पिता जोला यादव ग्राम धमोखर जिला उमरिया के नाम अंतरण कर नवीन वाहन नंबर एमपी 54जेडए 3935 जारी किया गया था।

