सवारियों पर लद रहीं सवारियां

सवारियों पर लद रहीं सवारियां

ट्रेनो की बंदी ने मुश्किल किया सफर, बसों-ट्रकों मे ठंस कर जाने पर मजबूर जनता

बांधवभूमि न्यूज

मध्यप्रदेश 

उमरिया
रेलवे द्वारा जिले के झलवारा-बिलासपुर रूट पर तीसरी लाईन कनेक्टिविटी एवं इंटरलॉकिंग कार्य के चलते की गई ट्रेनो की बंदी यात्रियों के लिये बडी समस्या बन गई है। एकाएक आवागमन के साधन सीमित होने के चलते अब सारा दारोमदार बस, ट्रक और टेक्सियों पर है। यही कारण है कि कटनी और शहडोल के बीच चल रहे वाहनो मे रेलमपेल भीड चल रही है। हालत यह है कि वाहनो मे लोग एक दूसरे पर लद कर सफर के लिये मजबूर हैं। इस परिस्थिति मे सबसे ज्यादा दिक्कत बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गो को हो रही है। उमस भरी गर्मी और बारिश का यह सीजन, ऊपर से वाहनो मे ठंस कर चलने की मजबूरी छोटे सफर को भी लंबा कर रही है। जानकारों का मानना है कि रद्द हुई कई गाडियां अत्यंत महत्वपूर्ण हैं, जो रोजाना हजारों यात्रियों को कटनी, जबलपुर, सतना, रीवा, शहडोल, अनूपपुर के अलावा जिले के चंदिया, नौरोजाबाद, पाली आदि शहरों तक कम समय व किराये मे आसानी से पहुंचा देती हैं। इनके आभाव मे लोग अब पैसे खर्च कर वैकल्पिक साधनो का सहारा ले रहे हैं। वहीं आगे की ट्रेने कटनी से पकडी जा रही हैं।

गुड्स ट्रेनो का परिचालन जारी
बताया गया है कि उमरिया मे लाईन कनेक्टिविटी एवं इंटरलॉकिंग की वजह से रेल प्रशासन ने जिले से गुजरने वाली कई महत्वपूर्ण ट्रेनो को विगत 24 तारीख से रद्द कर दिया है। इसी तरह कई ट्रेने दमोह के पास हो रहे इंटरलॉकिंग कार्य के कारण बंद की गई हैं। सूत्रों के मुताबिक रेलवे ने भले ही इस काम के चलते यात्री ट्रेनो को बंद किया है, परंतु माल वाहक ट्रेने अनवरत चल रही हैं। बताया गया है कि परिवहन को बढाने के लिये दो गुड्स ट्रेनो को एक सांथ जोड कर निकाला जा रहा है।

महज 14 दिन पहले मिली सूचना
उमरिया मे इंटरलॉकिंग कार्य के कारण दर्जनो ट्रेनो को रद्द करने की जानकारी रेलवे द्वारा महज 14 दिन पहले अर्थात दिनांक 13 अगस्त 2024 को अपने आदेश के जरिये जारी की गई। इनमे से अधिकांश गाडियां लंबी दूरी की है, जिनमे सफर के लिये सैकडों यात्रियों ने महीनो पहले रिजर्वेशन कराया था। उनका कहना है कि इतने लंबे ब्लॉेक के बावजूद रेलवे ने समय रहते सूचना जारी नहीं की, जिससे वे धोखे मे रह गये। बताया गया है कि अचानक ट्रेनो की निरस्तगी के कारण पूरे संभाग मे अफरातफरी मच गई। जरूरी कार्यो के लिये जाने वाले यात्री मोटी रकम खर्च करके कटनी और बिलासपुर से गुजरने वाली गाडियों मे तत्काल टिकट बुक करा कर गये। जबकि कई लोग बसों तथा टेक्सियों के द्वारा पहुंचे।

ये गाडियां हुई हैं रद्द
गौरतलब है कि लाईनो को जोडने के लिये रेलवे द्वारा 24 अगस्त से यात्री गाडियों को बंद करने का निर्णय लिया था। इनमे से कुछ 14 सितंबर तक रद्द रहेंगी। जिले मे रूकने वाली ट्रेनो की बात करें तो ट्रेन नंबर 18236 बिलासपुर-भोपाल 24 अगस्त से 12 सितंबर तक, 18235 भोपाल-बिलासपुर 26 अगस्त से 14 सितंबर, 22867 दुर्ग-निजामुदद्ीन 27 अगस्त से 3, 6,10,13 सितंबर, 22868 निजामुदद्ीन-दुर्ग 28 अगस्त से 4, 7,11,14 सितंबर, 18213 दुर्ग-अजमेर 8 सितंबर, 18214 अजमेर-दुर्ग 9 सितंबर, 08269 चिरीमिरी-चंदिया 28 अगस्त से 5 सितंबर, 08270 चंदिया-चिरीमिरी 28 अगस्त से 5 सितंबर, 06617 कटनी-चिरीमिरी 28 अगस्त से 5 सितंबर, 06618 चिरीमिरी-कटनी 28 अगस्त से 5 सितंबर, 18234 बिलासपुर-इंदौर 27 अगस्त से 5 सितंबर, 18233 इंदौर- बिलासपुर 27 अगस्त से 5 सितंबर, 11265 जबलपुर-अंबिकापुर 27 अगस्त से 5 सितंबर, 11266 अंबिकापुर-जबलपुर 28 अगस्त से 6 सितंबर, 18247 बिलासपुर-रीवा 27 अगस्त से 4 सितंबर, 18248 रीवा-बिलासपुर 28 अगस्त से 5 सितंबर, 11201 नागपुर-शहडोल 27 अगस्त से 5 सितंबर, 11202 शहडोल-नागपुर 28 अगस्त से 6 सितंबर,11751 रीवा-चिरीमिरी 28 अगस्त, 30, 2 एवं 4 सितंबर, 11752 चिरीमिरी-रीवा 29 अगस्त, 31, 3 एवं 5 सितंबर, 18205 दुर्ग-नौतनवा 29 अगस्त से 5 सितंबर, 18206 नौतनवा-दुर्ग 31 अगस्त से 7 सितंबर तक स्थगित की गई है। इसके अलावा 15231 बरौनी-गोंदिया ट्रेन को 27 अगस्त से 4 सितंबर तथा 15232 गोंदिया-बरौनी को 27 अगस्त से 4 सितंबर तक वाया कटनी-जबलपुर रास्ते डायवर्ट किया गया है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *