सावन के तीसरे सोमवार पर शिवालयों मे उमड़ा श्रद्धा का सैलाब
जगह-जगह भंडारे और कांवड यात्राओं का आयोजन
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
श्रावण मास के तीसरे सोमवार को जिले के शिवालयों मे श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। इस मौके पर भागवान भोलेनाथ की विशेष पूजा-अर्चना की गई। वहीं जगह-जगह विशाल भण्डारों का आयोजन हुआ और कांवड़ यात्राएं निकली जिसमे हजारों की संख्या मे लोगों ने हिस्सा लिया। सावन सोमवार पर नगर के प्रतिष्ठत समाजसेवी नारायण गोयनका ने परंपरागत तरीके से अपने परिजनो व ईष्टमित्रों के सांथ मढ़ीवाह मंदिर मे भण्डारे का आयोजन किया। वहंीं सागरेश्वर धाम, अमोलखोह, उमरेश्वर बहराधाम आदि मंदिरों मे कार्यक्रम आयोजित हुए। इसके अलावा पीपल छांव, स्टेशन रोड, खलेसर नाका, शिव मंदिर, शीतला मंदिर टाकीज रोड कैम्प, शिव मंदिर कैम्प सहित अन्य मंदिरों व स्थानो मे प्रसाद वितरण किया गया।