सेवानिवृत थाना प्रभारी को दी विदाई
बांधवभूमि न्यूज, रामाभिलाष
मध्यप्रदेश
उमरिया
मानपुर। नगर के थाना प्रभारी शरद खम्परिया को उनकी सेवानिवृत्ति पर गत दिवस भावभीनी विदाई दी गई। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता नायडू एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंह द्वारा उन्हे सम्मानित किया गया। स्थानीय कंट्रोल रूम मे आयोजित कार्यक्रम के दौरान शरद खम्परिया को विभाग मे सेवा पूर्ण करने पर उपहार भेंट किये गये। सांथ ही शाल, श्रीफल एवं पुलिस स्मृति चिन्ह प्रदान किये गये। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस उमरिया, पाली, विभाग के अन्य पुलिस अधिकारी, कर्मचारी एवं सेवानिवृत्त उनि शरद खम्परिया व उनके परिवारजन उपस्थित थे। कार्यक्रम मे श्री खम्परिया को मंगलमय जीवन एवं बेहतर स्वास्थ्य की शुभकामनाएं प्रेषित की गई।