सेवानिवृत्त लैंम्पस प्रबंधक को दी विदाई
बांधवभूमि न्यूज, देवलाल
मध्यप्रदेश
उमरिया
करकेली। जिले के करकेली जनपद अंतर्गत आदिम जाति सेवा समिति मर्यादित लैंम्पस कंचनपुर मे पदस्थ प्रबंधक रंगबहादुर पांडे को गत दिवस उनकी सेवानिवृत्ति पर भावभीनी विदाई दी गई। इस मौके पर आयोजित समारोह मे श्री पाण्डेय को शाल, श्रीफल, वस्त्र, डायरी, गीता आदि भेंट कर सम्मािनत किया गया। कार्यक्रम मे विभागीय प्रबंधक चंद्रमणि मिश्रा, गीता प्रसाद गौतम, गणेश शंकर द्विवेदी, अशोक दहिया, भुवनेश्वर सिंह, अवधेश कुमार, अमेला सिंह, सोनू, प्रीतम सिंह, महावीर सिंह, हरिहर सिंह, केएल प्रजापति, रामबली सिंह, रावेंद्र प्रताप सिंह, आनंद प्रताप सिंह, महेंद्र कुमार गुप्ता, जमुना गुप्ता, सलीम खान, अमीन खान, मिश्रीलाल बर्मन, ध्यान सिंह सहित भारी तादाद मे ग्रामीणजन उपस्थित थे। समारोह को संबोधित करते हुए क्षेत्र के गणमान्य नागरिक हरिहर सिंह ने लैम्प्स प्रबंधक रंगबहादुर पांडे को सहनशील एवं कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी बताते हुए उनके उज्जवल और स्वस्थ जीवन की कामना की।