स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने फ्लॉग रन का आयोजन
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
नागरिकों मे स्वच्छता के प्रति लोगों मे जागरूकता लाने नगर पालिका परिषद द्वारा गुरूवार को शहर मे फ्लॉग रन का आयोजन किया गया। परिषद के स्वच्छता निरीक्षक नारायण दुबे के नेतृत्व मे हुए इस कार्यक्रम मे बडी संख्या मे गणमान्य नागरिकों एवं युवाओं ने भाग लिया। इस दौरान युवाओं ने हाथ मे झोला लेकर सडक़ पर पड़े कचरे को उठाते हुए यह संदेश दिया गया कि खुले मे पड़ा कचड़ा हम सभी के द्वारा ही फैलाया गया है। फ्लॉग रन समापन के पश्चात सभी ने एकत्र कचरे को कचरा वाहन मे डाला। इस अवसर पर स्वच्छता निरीक्षक नारायण दुबे, राजेंद्र सिंह, महेश रजक, निशांत मिश्रा, पंकज राजपूत, राज सिंह गोंड, शबाब खान आदि उपस्थित थे।
फुटपाथ को क्षतिग्रस्त कर पर लगाया अर्थदण्ड
बांधवभूमि, उमरिया
नगर पालिका परिषद द्वारा फुटपाथ को क्षतिग्रस्त किये जाने पर कम्पनी पर अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया है। इस संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार स्टार आटोमोबाईल द्वारा बिना किसी अनुमति से शहर के स्टेशन रोड पर फुटपाथ को खोद कर टेण्ट लगाया गया था। जिससे वहां के कई पेवर ब्लॉक टूट गये। इसकी जानकारी मिलते ही मुख्य नगर पालिका अधिकारी किशन सिंह ठाकुर के निर्देश पर स्वच्छता निरीक्षक नारायण दुबे द्वारा कार्यवाही करते हुए संबंधित कम्पनी से तीन हजार रुपये की क्षतिपूर्ति वसूल कर नगर पालिका के खाते में जमा कराई गई। सांथ ही 1000 रुपए जमा करा कर एक दिन की स्वीकृति प्रदान की गई।