सरकारी योजनाओं से लाभान्वित हो बैगा समाज

सरकारी योजनाओं से लाभान्वित हो बैगा समाज

जन जातीय प्रकोष्ठ की संयोजक डॉ. दीपमाला रावत ने की पीएम जनमन की समीक्षा

बांधवभूमि 

मध्यप्रदेश

उमरिया
प्रधानमंत्री जन मन योजना के माध्यम से विशेेष पिछडी बैगा जनजाति के हितग्राहियों को आवास, सडक, बिजली, पानी, पेयजल, आयुष्मान कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, उज्जवला योजना, बहुउद्देशीय भवन आदि का लाभ समय सीमा मे प्रदान किया जाना है। इसे ध्यान मे रखते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को समयबद्ध कार्यक्रम तैयार कर प्राप्त होने वाली राशि का सदुउपयोग गुणवत्तापूर्ण कार्यो मे कराना होगा। उक्त निर्देश राजभवन से आई जन जातीय प्रकोष्ठ की संयोजक डॉ. दीपमाला रावत ने गत दिवस कलेक्टर सभागार मे आयोजित पीएम जन मन योजना की समीक्षा करते हुए दिये। इस अवसर पर कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन, एसडीएम बांधवगढ रीता डेहरिया, एसडीएम पाली टीआर नाग, सहायक आयुक्तजन जातीय कार्य विभाग अखिलेश पांडे सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

स्कूलों के पास बने आंगनबाडी भवन
डॉ. रावत ने कहा कि आंगनबाडी भवन स्कूलों के आसपास ही बनाये जांय। ग्रामीणों को सूचना प्रौद्योगिकी से जोड़ने हेतु मोबाइल टावर लगाये जांय। जिन बैगा बसाहटों के प्रत्येक घर मे बिजली के कनेक्शन दिये जांय तथा घर-घर नल-जल योजना से शुद्ध पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराई जाय। मुख्यमंत्री दुधारू पशु प्रदाय योजना के तहत बैगा हितग्राहियों को उन्नत नस्ल की गाय प्रदान की जाय। आदिवासी विकासखण्ड पाली मे पेसा एक्ट के तहत जन जातीय वर्ग के लोगों को प्राप्त अधिकारों का लाभ सुनिश्चित कराया जाय।

28026 परिवारों के आवास स्वीकृत: कलेक्टर
कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने बताया कि जिले के 342 ग्रामों मे बैगा जनजातीय के लोग निवास करते हैं। जन मन आवास के लिए 39 हजार 942 हितग्राहियों का चयन किया गया है, जिसमे से 28026 परिवारों के आवास स्वीकृत किए जा चुके हैं। जिले की मानपुर जनपद पंचायत को जन मन आवास पूरा करने मे प्रदेश मे प्रथम स्थान मिला है। आयुष्मान कार्ड तथा जाति प्रमाण पत्र तैयार करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। बैगा बसाहट की102 बस्तियों मे नल जल योजना से पेयजल, 11 बहुउद्देशीय भवनो का निर्माण, 56 बसाहटो मे 673 हितग्राहियो को बिजली कनेक्शन देने का कार्य किया जा रहा है। कलेक्टर ने कहा कि डॉ. दीपमाला रावत द्वारा योजना के क्रियान्वयन के संबंध मे दिये गये मार्गदर्शन अनुरूप कार्य करके योजना के क्रियान्वयन मे गति लाई जाएगी।

हितग्राहियों से की भेंट
राज भवन से आई जन जातीय प्रकोष्ठ की संयोजक डॉ. दीपमाला रावत ने इस मौके पर मानपुर जनपद पंचायत के ग्राम सेमरिया मे दुधारू गाय योजना के लाभान्वित हितग्राही नरबद बैगा एवं उनके परिवार जनो से मिलकर चर्चा की। उन्होने बताया कि मार्च 2023 मे उन्हे शाहीवाल प्रजाति की एक गाय तथा जुलाई मे दूसरी गाय प्रदाय की गई थी। उक्तगाय दोनो टाईम 3-3 लीटर दूध देती है, जिसमे से 3 लीटर परिवार के लिए रख कर शेष 3 लीटर दूध विक्रय कर दिया जाता है। चर्चा के दौरान हितग्राहियों ने कई सुझाव डॉ. रवात को दिये। कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं को नियमित रूप से हितग्राहियो के घर भ्रमण करने तथा दुधारू गायों के स्वास्थ्य परीक्षण के निर्देश दिए। भ्रमण के दौरान उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डॉ. केके पांडे सहित पशु चिकित्सा विभाग के खण्ड स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *