सरकार ने दूर की बेटियों के विवाह की चिंता

सरकार ने दूर की बेटियों के विवाह की चिंता

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत मानपुर और घुनघुटी मे हुए आयोजन, 461 जोडों ने किया दांपत्य जीवन मे प्रवे

बांधवभूमि न्यूज, रामाभिलाष

मध्यप्रदेश

उमरिया
मानपुर।
 प्रदेश सरकार ने माता-पिता को अपने बेटियों के विवाह की चिंता से मुक्त कर दिया है। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत निरंतर कन्याओं के हांथ पीले हो रहे हैं, इसका सारा खर्च राज्य शासन के जिम्मे है। इसी कडी मे आज 386 जोड़ो का विवाह संपन्न हो रहा है, जिसमे 6 मुस्लिम बेटियां भी षामिल हैं। उक्त आशय के उद्गार पूर्व मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक सुश्री मीना सिंह ने मानपुर के खेल मैदान में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्यक्त किये। सुश्री सिंह ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत वर-वधु को नव जीवन मे प्रवेश के साथ ही 49 हजार रुपये का चेक दिया जाता है। शेष 6 हजार रुपये विवाह व्यवस्था मे व्यय किये जाते है। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार ने महिलाओं के आर्थिक कल्याण के लिए अनेको योजनाओं का संचालन किया है। लाड़ली बहना योजना के जरिये उन्हे प्रति माह 1250 रुपये प्राप्त हो रहे हैं। वहीं बेटियों के जन्म लेते ही लाडली लक्ष्मी योजना तथा धुंए से मुक्ति दिलाने उज्जवला योजना का लाभ दिया जा रहा है। इसके अलावा किसानों को पीएम स्व निधि योजना एवं मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत प्रति माह राशि उनके खाते में भेजी जा रही है।

अंतिम सांस तक विकास के लिये प्रतिबद्ध
इस मौके पर विधायक सुश्री मीना सिंह ने क्षेत्रवासियों से मिले समर्थन के लिये उनका आभार जताते हुए कहा कि जनता ने विधानसभा सदस्य के रूप मे निर्वाचित कर जिस तरह से मान-सम्मान बढाया है, उस एहसान को भुलाया नहीं जायेगा। क्षेत्र मे सडक, बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा, पुल पुलियों की व्यवस्था, आईटीआई, महाविद्यालय, हाई स्कूल, हायर सेकेण्डरी स्कूलों का निर्माण जनता की मंशा अनुरूप किया गया है। जिसकी वजह से मानपुर विधानसभा की गिनती प्रदेश के उन्नत क्षेत्रों मे होती है। सुश्री सिंह ने दोहराया कि जनता ने हर मुश्किल घडी मे उनका साथ दिया है, तो वे भी अंतिम सांस तक क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध है।

मील का पत्थर बनी योजनाः कलेक्टर
कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने कहा कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना बेटियों तथा उनके माता पिता के लिए मील का पत्थर साबित हुई है। जिसमे पूरे रीति रिवाज के साथ घर जैसे वातावरण मे कन्याओं का विवाह संपन्न हो रहा है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष अनुजा पटेल ने कहा कि बेटियों के जन्म से लेकर उसके विवाह की चिंता सरकार ने करते हुए अनेको योजनाओं प्रारंभ की है। जिसमे मुख्यमंत्री कन्या विवाह बेहद महत्वपूर्ण है। इस मौके पर सीईओ जिला पंचायत अभय सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह, निकाह योजना के तहत 386 विवाह संपन्न हुए हैं। जिनमे 341 जोडे मानपुर जनपद पंचायत, 36 जोडे नगर पंचायत मानपुर, 8 जोडे नगर पालिका उमरिया तथा एक जोड़ा जनपद पंचायत करकेली का है। कार्यक्रम को जनपद पंचायत अध्यक्ष ममता सिंह, सीईओ जनपद पंचायत राजेन्द्र त्रिपाठी ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर एसडीएम मानपुर कमलेश नीरज, जिला पंचायत उपाध्यक्ष ओम नारायण सिंह, उप संचालक सामाजिक न्याय विभाग राजीव गुप्ता, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, जनपद सदस्य, वर, वधु एवं उनके अभिभावक तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। इस दौरान अतिथियों ने वर-वधु को 49 हज़ार रुपये का चेक प्रदान किये।

घुनघुटी मे हुआ 75 जोडों का विवाह 
मुख्यमंत्री कन्या विवाह, निकाह योजना के तहत जिले के पाली जनपद अंतर्गत ग्राम घुनघुटी मे भी कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर 75 नव युगलों का विवाह संपन्न हुआ। कार्यक्रम मे विधायक मानपुर सुश्री मीना सिंह, कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन सहित अन्य अथितियों ने वर-वधु को 49 हजार रुपये का चेक वितरित करते हुए उन्हे नये जीवन की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का शुभारंभ कन्या पूजन के साथ किया गया। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत अभय सिंह, उप संचालक सामाजिक न्याय विभाग राजीव गुप्ता, एसडीएम पाली टीआर नाग, सीईओ जनपद पंचायत पाली कन्हाई कुँवर, विभिन्न ग्राम पंचायतों के सरपंच, वर-वधु के अभिभावक तथा स्थानीय नागरिक मौजूद थे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *