समस्याओं के विरोध मे ग्रामीणों ने किया मतदान के बहिष्कार का फैंसला
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश, उमरिया
जिले के मानपुर जनपद अंतर्गत ग्राम कुसमहा और सेजवाही के ग्रामीणों ने क्षेत्र की समस्याओं का निराकरण न होने के विरोध मे मतदान के बहिष्कार का निर्णय लिया है। इन लोगों ने बताया कि वे लंबे समय से पनपथा-कुशमहा तथा कुशमहा से कोठिया पहुंच मार्ग का निर्माण, कुशमहां के माध्यमिक स्कूल को हाईस्कूल का दर्जा देने, गांव मे उप स्वास्थ्य केंद्र खोलने, वन्यजीवों से फसलों की सुरक्षा के लिए गांव के चारों ओर झटका तार लगाने, ट्रांसफर, गांव के सडक़ों की मरम्मत आदि की मांग कर रहे हैं। इससे पूर्व कलेक्टर द्वारा मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया गया था। इन मागों को लेकर जन चौपाल मे भी आवेदन दिये गये परंतु आज तक कोई भी कार्यवाही नहीं की गई है। जिसकी वजह से गांव के सभी लोग 19 मार्च को लोकसभा चुनाव मे होने वाले मतदान का बहिष्कार करेंगे।