समय पर पूरे हो विकास और निर्माण कार्य: सीईओ
बांधवभूमि, उमरिया
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभय सिंह ओहरिया ने गत दिवस जनपद पंचायत पाली के ग्राम पंचायत बेली व बरहाई मे ग्रामीण विकास विभाग की पीएम-जनमन आवास योजना अंतर्गत निर्माणाधीन आवासों, मनरेगा योजना व जल जीवन मिशन के कार्यो का निरीक्षण किया। सीईओ श्री ओहरिया ने सर्वसंबंधितों को जल्द से जल्द आवास का निर्माण कार्य पूर्ण कराने हेतु प्रोत्साहित किया तथा आवश्यक निर्देश दिये। निरीक्षण के समय ग्राम बेली की नलजल योजना विद्युत सप्लाई के कारण बंद पाई गई। जिस पर उन्होने कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग को तत्काल नलजल योजना प्रारंभ करने हेतु निर्देशित किया। इसी प्रकार ग्राम पंचायत बरहाई के ग्राम करकटी मे जलजीवन मिशन द्वारा संचालित नलजल योजना बंद पाई गई। इसे भी जल्द से जल्द चालू करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिये गये। ग्राम पंचायत बरहाई के ग्राम करकटी मे मनरेगा योजनान्तर्गत प्रगतिरत नवीन तालाब का निरीक्षण करते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने उक्त निर्माण 15 जून तक पूर्ण कराये के निर्देश ग्राम पंचायत को दिये। इस अवसर पर कार्यपालन एवं सहायक यंत्री, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, उप महाप्रबंधक जल निगम, जिला पंचायत के परियोजना अधिकारी, मनरेगा, जनपद पंचायत पाली के पतरूराम भगत पंचायत समन्वय अधिकारी, विजय उइके, उपयंत्री, मो.इब्राहिम नोमानी, विकासखण्ड समन्वयक, प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण व संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव व ग्राम रोजगार सहायक उपस्थित थे।