सबमर्सिबल चोरी के आरोपी हुए गिरफ्तार
बांधवभूमि न्यूज, उमरिया
मध्यप्रदेश
उमरिया
जिले की बिरसिंहपुर पाली पुलिस ने थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मंगठार स्थित गोदाम से पंप व सामग्री चोरी मामले मे दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बताया गया है कि गत 22 मार्च को कामता प्रसाद पिता रमेश प्रसाद मिश्रा के गोदाम से अज्ञात चोर नल जल योजना के दो नग फाल्कन समर्सिबल पंप, मोटर तथा अन्य सामग्री उड़ा कर ले गये थे। जिसकी सूचना पर थाना प्रभारी मदनलाल मरावी द्वारा तत्काल अपराध दर्ज कर कार्यवाही शुरू की गई। विवेचना के दौरान संदेही अंकित साहू पिता कंछेदी लाल साहू 32 निवासी वार्ड नंबर 10 झिरिया मोहल्ला पाली द्वारा पंप चोरी कर अपने दोस्त संदीप असाटी निवासी पाली प्रोजेक्ट के यहां रखने की बात स्वीकार कर ली। जिस पर आरोपी अंकित साहू पर धारा 331(4), 305 बीएनएस एवं संदीप असाटी के विरुद्ध धारा 317 (2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर उनकी निशानदेही पर चोरीशुदा माल बरामद किया गया। इस कार्यवाही मे टीआई मदनलाल मरावी, सउनि ताराचंद बघेल, प्रधान आरक्षक कमलेश अहिरवार, आरक्षक धर्मेंद्र मिश्रा, संदीप सिंह तथा साइबर सेल की सराहनीय भूमिका थी।

