सफल रहा जंगली हांथी को सेटेलाईट कॉलर लगाने का प्रयोग
बांधवभूमि न्यूज, रामाभिलाष त्रिपाठी
मध्यप्रदेश
उमरिया
मानपुर। जिले के बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान मे जंगली हाथियों के मूवमेंट पर नजर रखने हेतु सेटेलाईट कॉलरिंग प्रयोग सफल रहा है। बताया गया है कि बीते मार्च महीने मे उत्तर वन मण्डल शहडोल के परिक्षेत्र जयसिंहनगर अंतर्गत वनचाचर बीट से रेस्क्यू कर लाये गये जंगली हांथी को 02 मार्च 2024 के दिन उक्त सेटेलाईट कॉलर लगाया गया। इस प्रक्रिया के उपरांत हांथी को वन परिक्षेत्र ताला की दमना बीट मे छोड़ा गया। अधिकारियों के मुताबिक सेटेलाईट कॉलर की मदद से हांथी को जंगल मे अंदर जाते हुए प्रत्यक्ष देखा गया। इस प्रक्रिया के समय क्षेत्र संचालक, डॉ. नितिन गुप्ता, सहायक संचालक ताला, परिक्षेत्र अधिकारी ताला, सांकेत भाले डब्ल्यूडब्ल्यूएफ, डॉ. शुभांकर डब्ल्यूडब्ल्यूएफ, डॉ. प्रशांत देशमुख डब्ल्यूसीटी तथा परिक्षेत्र ताला के स्टाफ उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि टाईगर रिजर्व मे किसी भी जंगली हाथी की कालरिंग का कार्य पहली बार किया गया है। हांथी के वनक्षेत्र मे विचरण पर अध्ययन करने की दिशा मे यह पहल बेहद उपयोगी साबित होगी।