सोन मे डूबे युवक का नहीं मिला सुराग
बांधवभूमि न्यूज, रामाभिलाष त्रिपाठी
मध्यप्रदेश
उमरिया
मानपुर। जिले के मानपुर जनपद अंतर्गत ग्राम चितरांव स्थित सोन नदी मे डूबे अखिलेश सेन का अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका है। बताया गया है कि अखिलेश पिता राजभान सेन 17 निवासी ग्राम चितरांव गुरूवार को करीब 12 बजे अपने साथी नंदा केवट, सौरभ पटेल एवं अन्ना यादव के सांथ नदी मे नहाने गया था। बरसात के कारण सोन मे बहाव काफी तेज था। इसके बाद भी सभी बच्चे पानी मे उतर गये। इसी दौरान वे धार मे बहने लगे। इनमे से तीन बालक तो किसी तरह बाहर आ गये, परंतु अखिलेश गहरे पानी मे समा गया। घटना की खबर मिलते ही गांव मे कोहराम मच गया। इसी बीच एसडीएम मानपुर कमलेश नीरज, तहसीलदार तथा अन्य अधिकारियों के सांथ तत्काल मौके पर पहुंच गये। एसडीआरएफ टीम और ग्रामीणो द्वारा कई घंटे तलाश करने के बाद भी किशोर का पता नहीं चल सका है। एसडीएम श्री नीरज ने बताया कि शुुक्रवार को जबलपुर तथा शहडोल की टीमे भी पहुंच जायेंगी। जिसके बाद फिर से तलाशी अभियान प्रारंभ किया जायेगा।