सतर्कता ही घातक लेप्टोस्पाइरासिस से बचाव

सतर्कता ही घातक लेप्टोस्पाइरासिस से बचाव

कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने जन चौपाल मे नरवार के ग्रामीणो को दी समझाईश

बांधवभूमि न्यूज

मध्यप्रदेश

उमरिया
कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने ग्रामीणो को घातक लेप्टोस्पाइरासिस से सतर्क करने की अपील दी है। उन्होने कहा कि सावधानी ही इस बीमारी का इलाज है। रविवार को जिले की चंदिया तहसील अंतर्गत ग्राम नरवार-25 मे आयोजित जनचौपाल को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्री जैन ने कहा कि लेप्टोस्पाइरासिस से आम जनो को सतर्क करने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। उन्होने बताया कि हमे प्रदूशित खाद्य सामग्री और गंदगी से दूर रहना होगा। खाद्य वस्तुओं को अच्छी तरह से धोने के बाद ही उपयोग मे लायें। घ मे साफ-सफाई का वातावरण बना कर रखें। किसी भी व्यक्ति मे लेप्टोस्पाइरासिस बीमारी का लक्षण दिखने पर नजदीकी उप स्वास्थ्य केंद्र में जनकारी दें, जिससे संबंधित को तत्काल इलाज मुहैया कराया जा सके। कलेक्टर ने कहा कि इस बीमारी से डरने की जरूरत नहीं है। जन चौपाल के दौरान जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरके मेहरा ने बताया कि ग्र्राम नरवार 25 मे 235 सदस्यों का सर्वे किया गया, जिसमे 26 संभावित संक्रमित लोगों की सेम्पलिंग कराई गई, जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आई। पूर्व में पॉजिटिव पाये गये चुटदानी यादव उपचार के बाद स्वस्थ हैं। सीएमएचओ डॉ. मेहरा ने बताया कि लेप्टोस्पाइरासिस बैक्टीरिया मुख्य रूप से चूहा व कई तरह के अलग-अलग जंगली और घरेलू जानवरों द्वारा पानी या मिट्टी किये गये मूत्र मे पनपते हैं। ये वहां हफ्तों से लेकर महीनों तक जीवित रह सकते है। यही बैक्टीरिया जानवरों द्वारा मनुष्यों को संक्रमित करते हैं। यह जूनोटिक तथा गैर संक्रामक बीमारी है। लेप्टोस्पाइरासित दो चरणो मे हो सकता है। पहले चरण में रोगी को बुखार, ठंड, सिर दर्द, मांसपेशियों मे दर्द, उल्टी आना, दस्त, घबराहट आदि की शिकायत होती है। कुछ समय के लिये रोगी ठीक हो सकता है, लेकिन वह फिर से बीमार हो जाता है। दूसरे चरण में वह अधिक गंभीर हो जाता है। ऐसे रोगी को किडनी, लीवर फेलियर या मैनिनजाइटिस हो सकता है। इस मौके पर डॉ. मेहरा ने बीमारी से सुरक्षा के उपायों की विस्तृत जानकारी दी। चौपाल मे उप संचालक पशु चिकित्साक सेवा, डॉ. केके पांडेय, अनिल सिंह, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. वीएस चंदेल, चंद्रकांत चतुर्वेदी, जिला कार्यक्रम समन्वयक एसपी गुप्ता, स्वास्थ्य सुपरवाइजर ध्रुव त्रिपाठी, एएनएम किरण सिंह सहित बडी संख्या मे आशा कार्यकर्ता एवं स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थें।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *