सतपुडा जायेंगे बांधवगढ के दो बाघ
बांधवभूमि न्यूज, रामाभिलाष त्रिपाठी
मध्यप्रदेश
उमरिया
मानपुर। जिले के बांधवगढ राष्ट्रीय उद्यान के बाडे मे कई महीनो से बंद दो बाघों के आजादी की तारीख मुकर्रर हो गई है। इन्हे सतपुडा टाईगर रिजर्व भेजा जायेगा। उद्यान के उप संचालक पीके वर्मा ने बताया कि जंगल से रेस्क्यू कर लाये गये दो बाघों को नेशनल पार्क के मगधी परिक्षेत्र के बाडे मे रखा गया है। पीसीसीएफ वन्य प्राणी की अनुमति मिलने के बाद अब इन्हे रवाना करने की तैयारियां की जा रही है। जल्दी ही उन्हे सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के जंगलो मे शिफ्ट किया जायेगा।