साढे 450 रूपये मे गैस सिलेण्डर का संकल्प पूरा करने पर भाजपा ने सीएम के प्रति जताया आभार

साढे 450 रूपये मे गैस सिलेण्डर का संकल्प पूरा करने पर भाजपा ने सीएम के प्रति जताया आभार

बांधवभूमि न्यूज

मध्यप्रदेश

उमरिया
उज्जवला योजना की हितग्राही लाड़ली बहनों को 450 रूपये मे गैस सिलेंडर प्रदान करने के संकल्प को पूरा करने के लिये भाजपा जिलाध्यक्ष दिलीप पाण्डेय ने सीएम डॉ.मोहन यादव के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है। श्री पाण्डेय ने बताया कि मध्यप्रदेश सरकार ने कैबिनेट की बैठक मे लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत पात्र बहनों को 450 रूपये मे गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है। जिसका लाभ राज्य की लगभग 40 लाख महिलाओं को मिलेगा। उन्होने कहा कि भाजपा ही एक मात्र ऐसी पार्टी है जिसके लिए सत्ता सेवा तथा जन कल्याण राष्ट्र की उन्नति व सुरक्षा का माध्यम है। सरकार ने धारा 370 हटाने, अयोध्या मे प्रभु श्रीराम के दिव्य भव्य मंदिर का निर्माण, नागरिकता कानून, तीन नए कानून लागू करने, समर्थन मूल्य मे बढ़ोत्तरी सहित तमाम महत्वपूर्ण निर्णय लिये हैं। वहीं काग्रेस ने अपने लंबे कार्यकाल मे कभी राष्ट्र और गरीब कल्याण का काम नहीं किया। जिससे गरीब और गरीब होता चला गया। उसके शासन काल मे देश हर क्षेत्र मे पिछडता चला गया, परंतु जबसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व मे सरकार बनी है, भारत की गणना दुनिया के सुरक्षित और शक्तिशाली राष्ट्रों मे होने लगी है। केन्द्र की तरह मध्यप्रदेश भी विकास के नये कीर्तिमान स्थापित करता जा रहा है। मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा सभी चुनावी वादों को एक-एक कर पूरा किया जा रहा है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *