सडक़ हादसे मे युवक की मौत, दो गंभीर
आपस मे भिड़ी मोटरसाईकिलें, मानपुर स्टेडियम के पास भीषण हादसा
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया। जिले के तहसील मुख्यालय मानपुर मे सोमवार की रात हुये भीषण सडक़ हादसे मे एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। इस संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक स्थानीय स्टेडियम के समीप दो मोटरसाकिलों मे जोरदार भिडं़त हो गई। इस घटना मे रवि पिता नंदकुमार चौधरी 30 निवासी ग्राम अमिलिया की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि सोमनाथ पिता भारत बैगा और सियाराम पिता टिर्रा बैगा हड़हा, तहसील नौरोजाबाद गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर हालात का जायजा लिया तथा घायलों को जिला चिकित्सालय भेजने की व्यवस्था की। मामले की जांच की जा रही है।