सडक हादसे मे भाई की मौत, बहन गंभीर
जन्मदिन मनाने जा रहे परिवार की बाईक को ट्रेक्टर ने मारी टक्कर
बांधवभूमि न्यूज, रामाभिलाष
मध्यप्रदेश
उमरिया
मानपुर। जनपद क्षेत्र अंतर्गत शनिवार को हुए भीषण सडक हादसे मे एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसकी बहन को गंभीर हालत मे भर्ती कराया गया है। बताया गया है कि सुभाष पटेल पिता शंभू पटेल 19 निवासी कछौहां अपनी बहन पुष्पांजली के सांथ बाईक पर किसी जन्मदिवस कार्यक्रम मे सम्मिलित होने बसही गांव जा रहे थे। दूसरी मोटरसाईकिल पर उनके चाचा कैलाश पटेल भी थे। इसी दौरान देवरी के पास अचानक सामने आये ट्रेक्टर से उनकी भिडंत हो गई। इस टक्कर मे सुभाष और पुष्पांजली बुरी तरह जख्मी हो गये। घटना के बाद घायलों को एंबुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मानपुर लाया गया, जहां डाक्टरों ने सुभाष को मृत घोषित कर दिया। जबकि पुष्पांजली को जिला चिकित्सालय शहडोल रेफर किया गया। इस मामले मे पुलिस ने आरोपी ट्रेक्टर चालक की पहचान कर ली है, जिसे जल्दी ही पकडने की बात कही गई है। पीएम के बाद मृतक का शव परिजनो को सौंप दिया गया है।