सड़क पर मिल तेंदुए का क्षत-विक्षत शव, शहडोल-रीवा मार्ग पर अज्ञात वाहन की ठोकर से हुई मौत
बांधवभूमि न्यूज, सोनू खान
मध्यप्रदेश
शहडोल। जिला मुख्यालय से रीवा रोड पर नरवार तिराहे के पास गुरुवार को एक तेंदुआ का शव पाया गया है।जानकारी के मुताबिक वन्यप्राणी की मौत सड़क पार करने के दौरान किसी वाहन की ठोकर से हुई है। सुबह जब लोग टहलने के लिए निकले तो उन्होंने मृत अवस्था तेंदुआ देखकर इसकी जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस और वन विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। शहडोल वन परिक्षेत्र के डिप्टी रेंजर प्रकाश शुक्ला ने बताया कि मृत तेंदुआ की उम्र लगभग एक साल थी। लोगों का कहना है कि नरवार, बिजोरी के जंगलों मे कई तेंदुए हैं। जो सड़क पार कर गोहपारू वन परिक्षेत्र की ओर जाते रहते हैं। इसी दौरान यह हादसा हुआ होगा। विभाग द्वारा तेंदुए के शव का पीएम कराया जा रहा है।