संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र के वैगन ट्रिपलर मे आई खराबी
बांधवभूमि न्यूज, तपस गुप्ता
मध्यप्रदेश
उमरिया
बिरसिंहपुर पाली
जिले के संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र के वैगन ट्रिपलर मे खराबी आने से कोयले को अनलोड कराने के कार्य मे व्यवधान उत्पन्न हो रहा है। जानकारी के अनुसार इस यंत्र के द्वारा प्लांट मे मालगाडियों से आये कोयले को अनलोड किया जाता है। संयत्र के वैगन ट्रिपलर की दिक्कत के चलते एनबॉक्स को घंटों खडा रहना पड रहा है। इन परिस्थितियों मे रेलवे द्वारा लाखों रूपये प्रति घंटे के हिसाब से डेमरेज की वसूली की जाती है। मुख्य अभियंता शशिकांत मालवीय ने बताया कि वैगन ट्रिपलर मे तकनीकी गडबडी आई है, जिसकी मरम्मत जारी है, जल्दी ही इसे ठीक कर लिया जायेगा।