सागरेश्वर धाम एवं सिद्ध बाबा मंदिर मे चला भाजपा का सफाई अभियान
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
भारतीय जनता पार्टी के 46वें स्थापना दिवस 6 अप्रेल से चल रही गतिविधियों के तहत गत दिवस जिला मुख्यालय स्थित श्री सागरेश्वर धाम शिव मंदिर की साफ-सफाई की गई। नगर भाजपा द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं ने मंदिर परिसर की धुलाई के सांथ ही सिद्ध घाट मंदिर की सफाई भी की। उल्लेखनीय संगठन के स्थापना दिवस से बाबा साहब अंबेडकर की जयंती तक पूरे प्रदेश मे स्वच्छता गतिविधियों के सांथ गोष्ठियों का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष नीतू सिंह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष धनुषधारी सिंह, दिवाकर सिंह, पार्षद विनिता तिवारी, सविता सोंधिया, कपूरिया विश्वकर्मा, सुनील खटीक, दीपक गुप्ता, शिवम सोंधिया सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

