संगांतावि केन्द्र की तीन इकाईयां हुई ठप्प
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
जिले के पाली जनपद क्षेत्र अंतर्गत मंगठार मे स्थापित संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र की तीन इकाईयां अचानक आई खराबी के कारण बंद हो गई हैं। प्रत्येक इकाई की उत्पादन क्षमता 210 मेगावाट है। संयंत्र के मुख्य अभियंता शशिकांत मालवीय ने बताया कि प्लांट की एक और तीन नंबर यूनिट पाली सब स्टेशन मे ट्रिप होने तथा चार नंबर यूनिट ट्यूब लीकेज होने के कारण बंद हुई है। गौरतलब है कि इन दिनो प्रदेश मे पड रही भीषण गर्मी के कारण जहां बिजली की खपत मे तेजी से बढोत्तरी हो रही है, वहीं विद्युत का उत्पादन गिरता जा रहा है, जिससे आने वाले दिनो मे बिजली संकट गहरा सकता है। संगातावि केन्द्र की बंद इकाईयां कब चालू होंगी, इस संबंध मे कोई भी सटीक जवाब नहीं दे रहा।