सूखे कुओं मे घुसने से जा सकती है जान
पुलिस ने दी नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह, जारी की गई एडवाइजरी
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
पुलिस ने नागरिकों से सूखे अथवा कम पानी वाले कुओं मे न उतरने की सलाह दी है। इस संबंध मे एक एडवाइजरी भी जारी की गई है, जिसमे कहा गया है कि ऐसे कुओं मे मीथेन जैसी जहरीली गैस पाई जाती है, जिससे जान का खतरा हो सकता है। उल्लेखनीय है कि प्रदेश व देश मे कई ऐसी घटनायें हुई हैं, जिसमे कुओं की साफ-सफाई करने या गिरे हुए मवेशियों को निकालने के लिये अंदर घुसे लोग बेहोश हो गये या उनकी मौत हो गई। इसे देखते हुए पुलिस ने इस कार्य मे सावधानी बरतने की अपील की है। अधिकारियों ने बताया कि बंद पड़े कुओ की सफाई अथवा उसमे जानवर गिरने की स्थिति मे सबसे पहले हरे पेड़ की टहनी को अंदर डालें। यदि टहनी की पत्तियां मुरझा जायें तो उसमें जहरीली गैस होने की संभावना है। इसका पता लालटेन या कोई अन्य चीज जला कर रस्सी से अंदर डालने पर भी लग सकता है। अगर वह बुझ जाए तो समझ जायें कि कुएं मे जहरीली गैस है। गैस को नष्ट करने के लिए पंप से पानी डालें, इसके पूरी तरह समाप्त होने के बाद ही अंदर प्रवेश करना चाहिये। बिना सोचे समझें या जल्दबाजी मे किया गया कार्य घातक हो सकता है।