सिकल सेल एनीमिया से जन जातीय वर्ग के लोगों को बचाने संचालित करें अभियान: डॉ. दीपमाला
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
राज भवन मे जन जातीय प्रकोष्ठ की विषय विशेषज्ञ डॉ. दीपमाला रावत ने आगामी 19 जून को प्रात: 11 बजे डिण्डौरी जिले मे उप राष्ट्रपति डॉ. जगदीप धनखड, महामहिम राजपाल मंगूभाई पटेल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव तथा उप मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र शुक्ला के मुख्य आतिथ्य मे आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम के लाइव प्रसारण की व्यवस्था जिले के समस्त नगरीय तथा ग्रामीण क्षेत्रों मे करने के निर्देश दिये हैं। डॉ. रावत गत दिवस संयुक्त कलेक्ट्रेट मे एक बैठक को संबोधित कर रहीं थी। इस अवसर पर कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन, एसडीएम बांधवगढ रीता डेहरिया, एसडीएम पाली टीआर नाग, सहायक आयुक्त जन जातीय कार्य विभाग अखिलेश पांडे सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। डॉ. दीपमाला ने बताया कि जन जातीय वर्ग मे सिकल सेल एनीमिया की बीमारी एक गंभीर समस्या है। इसके निदान हेतु केन्द्र सरकार एवं प्रदेश के माननीय राज्यपाल द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। सिकल सेल की पहचान के लिए शासन ने स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से विशेष जांच कार्यक्रम शुरू किया है। जिसके तहत जन जातीय वर्ग के लोगों की जांच कर उन्हे कार्ड प्रदान किया जाय। सांथ ही शादी के पूर्व यह सुनिश्चित किया जाय कि वर एवं वधू सिकल सेल एनीमिया से पीडित नही हों। उन्होने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सिकल सेल की जांच के लिए डिलेवरी प्वाइंट मे भी व्यवस्था की जाय। बैठक मे सीएमएचओ डॉ. आरके मेहरा ने जिले मे इस बीमारी की जांच एवं लोगों को संक्रमण से बचाने हेतु किए जा रहे प्रयासो की जानकारी दी।