स्कूली बच्चों ने निकाली तिरंगा यात्रायें
बांधवभूमि न्यूज, हुकुम सिंह
मध्यप्रदेश
उमरिया
नौरोजाबाद। राज्य भर मे जारी हर-घर तिरंगा अभियान के तहत नगर मे गत दिवस स्कूली बच्चों द्वारा तिरंगा यात्राएं निकाली गई। इनमे से एक यात्रा वैष्णवी पब्लिक स्कूल, रतनलाल मालवीय, पीपल चौक तथा नगर पालिका होते हुए रामलीला ग्राउंड पहुंची। जबकि दूसरी यात्रा कुमार मंगलम स्कूल से छादा एवं बाजार पुरा का भ्रमण करते हुए पहुंची। जहां कार्यक्रम का भव्य समापन किया गया। कार्यक्रम मे थाना नौरोजाबाद के टीआई राजेशचंद्र मिश्रा, समस्त स्कूलों के बच्चे, जनप्रतिनिधि, नगर परिषद के कर्मचारी गण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।