स्कूल चले हम अभियान अंतर्गत प्रवेशोत्सव कार्यक्रम आज से
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य मे स्कूल चले हम अभियान अंतर्गत राज्य स्तरीय प्रवेशोत्सव कार्यक्रम 18 से 20 जून के मध्य किया जाएगा। उक्त जानकारी देते हुए कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने बताया कि आज 18 जून को जिले मे प्रवेशोत्सव मनाया जायेगा। उन्होने विभागीय अधिकारियों को इस संबंध मे तैयारियों के निर्देश दिये हैं। बताया गया है कि स्कूल चले हम अभियान को जन आंदोलन मे परिवर्तित करने 20 जून को शासकीय शालाओ मे जन समुदाय की सहभागिता से भविष्य से भेंट कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। जिसके तहत कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन करकेली विकासखण्ड की माध्यमिक शाला तामान्नारा, पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू करकेली विकासखण्ड की हाई स्कूल लालपुर, सीईओ जिला पंचायत अभय सिंह करकेली विकासखण्ड की माध्यमिक शाला कछरवार, अपर कलेक्टर शिव गोविंद सिंह मरकाम करकेली विकासखण्ड की शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल लोढा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंह महोबिया करकेली विकासखण्ड की माध्यमिक शाला महरोई सहित अन्य अधिकारी आवंटित विद्यालयों मे पहुंच कर बच्चो को अध्यापन कार्य करायेगे।