शहर मे विशेष स्वच्छता अभियान का आयोजन
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
मानपुर
स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर परिषद द्वारा गत दिवस शहर मे विशेष स्वच्छता अभियान संचालित किया गया। इस अवसर पर लोगों को जागरूक करते हुए अध्यक्ष श्रीमती सोनी ने नागरिकों से सहयोग की अपील की। उन्होने कहा कि स्वच्छता नगर वासियों की नैतिक जिम्मेदारी है। शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिये समस्त नगर वासियों को अपना योगदान देना चाहिये। सभी से आग्रह है कि घर व दुकान से निकला हुआ कचड़ा सडक़ पर न फेंके। इस अवसर पर अध्यक्ष श्रीमती भारती सोनी, पार्षद शिवराम शुक्ला, सज्जन कोल, श्रीमती संतरा बाई, उप यंत्री प्रभुनाथ पटेल, अध्यक्ष प्रतिनिधि सतीश सोनी, स्वच्छता प्रभारी हरिगोविंद चतुर्वेदी, अमित कोरी, शिवप्रसाद कोरी, अरुण सोनी, राजकुमार पटेल, अमित गुप्ता, लक्ष्मीकांत पटेल, राजेश यादव, गुलशन कुशवाहा, अतुल त्रिपाठी, राजबहोर चौधरी, प्रकाश कोल, शिवम शुक्ला तथा स्थानीय गणमान्य उपस्थित थे।