शहर मे चलाया जा रहा था बार
कलेक्टर के निर्देश पर आबकारी विभाग ने दबिश देकर पकड़ी अवैध शराब
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश, उमरिया
नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन के मार्गदर्शन एवं आबकारी अधिकारी गोपाल सिंह राठौर के निर्देशानुसार जिले भर मे विशेष अभियान छेड़ा गया है। इसके तहत बुधवार को जिला मुख्यालय एवं राजमार्ग से सटे ग्राम लोढ़ा से भारी तादाद मे अवैध शराब बरामद की गई है। उक्ताशय की जानकारी देते हुए उप निरीक्षक दिनकर तिवारी ने बताया कि मुखबिर से फजिलगंज उमरिया मे राजेश सिंह द्वारा शराब परोसे जाने की सूचना मिलने के बाद दबिश दी गई। इस कार्यवाही मे आरोपी के घर से 21 पाव देशी मदिरा जब्त की गई। इसी तरह ग्राम लोढ़ा के टगरा टोला मे रामपाल यादव के यहां से 25 पाव अवैध शराब बरामद की गई है। दोनो मामलों मे आरोपियों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। इस कार्यवाही मे आबकारी उप निरीक्षण दिनकर तिवारी, आरक्षण कविता सिंह, अंजली गौतम तथा सैनिक विश्वनाथ कोल की उल्लेखनीय भूमिका थी।