शहर मे गूंजेंगे मशहूर कब्वाल रईस अनीस साबरी के तराने
नगर के बस स्टेण्ड परिसर मे कब्वाली का कार्यक्रम कल
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
देश ही नहीं दुनिया भर मे अपनी प्रतिभा की छाप छोडऩे वाले मशहूर कब्वाल रईस अनीस साबरी के तराने कल नगर मे गूंजेंगे। इमाम बाड़ा कमेटी द्वारा बाबा सुशील सिंह के 60वें जन्मदिन पर इस कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय बस स्टेण्ड परिसर मे किया गया है। गौरतलब है कि इमाम बाड़ा कमेटी प्रतिवर्ष बाबाजी का जन्मदिन बेहद भव्य तरीके से मनाती रही है। इस दौरान विविध रंगारंग कार्यक्रम आयोजित होते हैं, परंतु अब की बार समिति ने अंतर्राष्ट्रीय कब्वाल रईस अनीस साबरी को जलसे मे बुलाया है। एक जानी पहचानी शक्सियत के उमरिया आने की खबर से पूरे विंध्य प्रदेश मे उत्साह का माहौल है। जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि कार्यक्रम को सुनने अनूपपुर, शहडोल, कटनी, मैहर, सतना, रीवा आदि जिलों से भी हजारों की तादाद मे श्रोता आयेंगे। इमाम बाड़ा कमेटी ने नागरिकों से कार्यक्रम मे सपरिवार पहुंच कर आयोजन को सफल बनाने की अपील की है।